पौड़ी में आई आपदा के बाद पुनर्स्थापना कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्स्थापना कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो सकें।
संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी ने आपदा से क्षतिग्रस्त कलगढ़ी पुल के अस्थायी रूप में किए जा रहे पुनर्स्थापना कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
तत्पश्चात कलगढ़ी तोक में पेयजल आपूर्ति को लेकर उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकर की उपलब्धता और हैंडपंपों को दुरुस्त रखें। इसके पश्चात उन्होंने चोपड़ा गांव में गदेरे के मलबे से हुई फसल क्षति का जायजा लिया और संबंधित राजस्व उपनिरीक्षक को प्राथमिकता के आधार पर फसल क्षति आकलन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

More Stories
राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम
पिथौरागढ़ में नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण को लेकर करार
कांग्रेस भवन में मनाया गया राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह