26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बहादराबाद में पीड़ित परिवार से मिले यशपाल आर्य

बहादराबाद में पीड़ित परिवार से मिले यशपाल आर्य

उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हरिद्वार के बहादराबाद में गैंगरेप और मर्डर केस के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए। यशपाल आर्य ने कहा हरिद्वार के अन्तर्गत बहादराबाद में शान्तर शाह में एक मासूम बालिका की सामूहिक बलात्कार के बाद निर्मम हत्या कर दी गई ।आज पीड़ित परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बाधने का प्रयास किया और सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा तथा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। ये घटना बेहद निंदनीय है सत्तारूढ़ दल के प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता जाँच को प्रभावित ना करे इसलिए पुलिस प्रशासन से माँग है कि निष्पक्ष रूप से सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। साथ ही फरार आरोपियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। सरकार पीड़ित परिजनों को मुआवजा दे। घटना में संलिप्त जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो सके। इस दौरान कलियर विधायक फुरकान अहमद, जसपुर विधायक आदेश चौहान, प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता, पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया, रुड़की जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव रितु कंडियाल, जतिन हांडा, सोनू लाला, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष इरशाद अली, विनोद कश्यप, राजेंद्र त्रिपाठी हल्द्वानी, अनिल भास्कर, पंकज सोनकर, विमला पांडे, विमल सैनी, रियासत अली आदि कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

See also  रेखा आर्य पर गरिमा दसौनी का हमला आचार संहिता उल्लंघन को लेकर घेरा