8 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस के उम्मीदवार आ ही गए

कांग्रेस के उम्मीदवार आ ही गए

उत्तराखंड की नैनीताल सीट से प्रकाश जोशी और हरिद्वार से वीरेंद्र रावत को उम्मीदवार बनाया गया है। लंबी खींचतान और माथापच्ची के बाद आलाकमान ने टिकटों का ऐलान किया। हरीश रावत के दबाव और पूरी फील्डिंग की वजह से हाईकमान भी मजबूर हो गया और हरिद्वार सीट पर हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को उतारा गया है। वीरेंद्र रावत का ये पहला चुनाव है। अब बड़ा सवाल है कि क्या हरिद्वार के कांग्रेसी बतौर उम्मीदवार क्या वीरेंद्र रावत को एक्सेप्ट कर पाएंगे? कांग्रेस के लोग क्या उसी तरह वीरेंद्र को सपोर्ट करेंगे जैसे हरीश रावत के साथ खड़े होते रहे हैं? हरीश रावत के लिए भी अब सियासी साख का सवाल हो गया है क्योंकि जिद करके बेटे को उम्मीदवार तो बनवा दिया लेकिन जीत कैसे दिलवाएंगे ये बड़ी चुनौती है। कांग्रेस संगठन में भी इस फैसले को लेकर उतना उत्साह शायद नहीं है यही वजह है कि टिकट फाइनल होने में इतना लंबा वक्त लगा। कई कांग्रेस दबी जुबान में इसे हरीश रावत का पुत्र मोह और परिवारवाद करार दे रहे‌ हैं। अब बड़ा सवाल इस बात का है कि हरीश रावत पर ऐसा कौन सा दबाव था जिसकी वजह से वो खुद की बजाय बेटे को टिकट दिलाने के लिए अड़े रहे। पार्टी संगठन में अब क्या प्रतिक्रिया होगी और हरिद्वार के मतदाता वीरेंद्र को कितना पसंद करेंगे यही कांग्रेस और हरीश रावत के लिए बड़ी परीक्षा होगी। हरीश रावत कांग्रेसियों को कैसे साधेंगे और पार्टी को कैसे एकजुट रखेंगे ये भी बड़ा सवाल है । माना जा रहा है कि जल्द ही हरिद्वार कांग्रेस में बिखराव हो सकता है जिसका सीधा असर चुनाव अभियान पर पड़ने के आसार हैं। वीरेंद्र रावत क्या कर पाएंगे और कैसे करेंगे इसे लेकर भी खुद कांग्रेसी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। हरिद्वार में बीजेपी से त्रिवेंद्र रावत, बीएसपी से भावना पांडे और निर्दलीय उमेश कुमार ताल ठोक रहे हैं अब वीरेंद्र रावत अपने पिता के नाम के दम पर कैसे चुनाव लड़ेंगे ये काफी दिलचस्प होगा।

See also  मुख्य सचिव ने आपदा परिचालन केंद्र से लिया उत्तरकाशी में चल रहे राहत बचाव कार्य का अपडेट

नैनीताल में भी समीकरण उलझे

नैनीताल लोकसभा सीट से प्रकाश जोशी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। जबकि यशपाल आर्य, रणजीत रावत, महेंद्र पाल और भुवन कापड़ी भी रेस में थे। प्रकाश जोशी विधानसभा का चुनाव लड़े तो हैं लेकिन जीत नहीं पाए। पूरी नैनीताल लोकसभा में शायद ज्यादातर लोगों ने पहली बार ही प्रकाश जोशी का नाम सुना हो ऐसे में बीजेपी के अजय भट्ट के साथ वो कैसे मुकाबला करेंगे और कांग्रेस कैसे चुनाव लड़ेगी इस पर सबकी निगाहें रहेंगी।