हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ रहा है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल पूरा दम लगाया जा रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सुझाव का सम्मान करते हुये अप्रैल के पहले हफ्ते में 4 रोड शो, डोईवाला, रूड़की, लक्सर और भगवानपुर में आयोजित किये जायेंगे, इन रोड शो का नाम “जवाब दो-हिसाब दो”, 10+7 साल का हिसाब भाजपा से मांगा जायेगा।
अगर भाजपा हिसाब देने में फेल हो गई तो 16 जनसभाएं की जाएंगी, जिनके स्थान और तिथियां फिर घोषित करेंगे। यह सभाएं, #भाजपाई_ढोल की पोल खोल सभाएं होंगी। हम लोगों के सम्मुख भाजपा के झूठ और उनके जन विरोधी, विकास विरोधी रवैये का पर्दाफाश करेंगे।

More Stories
खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज
विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि