16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरिद्वार के लिए हरीश रावत का प्लान

हरिद्वार के लिए हरीश रावत का प्लान

हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ रहा है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल पूरा दम लगाया जा रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सुझाव का सम्मान करते हुये अप्रैल के पहले हफ्ते में 4 रोड शो, डोईवाला, रूड़की, लक्सर और भगवानपुर में आयोजित किये जायेंगे, इन रोड शो का नाम “जवाब दो-हिसाब दो”, 10+7 साल का हिसाब भाजपा से मांगा जायेगा। अगर भाजपा हिसाब देने में फेल हो गई तो 16 जनसभाएं की जाएंगी, जिनके स्थान और तिथियां फिर घोषित करेंगे। यह सभाएं, #भाजपाई_ढोल की पोल खोल सभाएं होंगी। हम लोगों के सम्मुख भाजपा के झूठ और उनके जन विरोधी, विकास विरोधी रवैये का पर्दाफाश करेंगे।

See also  सीएम धामी ने पुण्यतिथि पर सरकार वल्लभभाई पटेल को किया नमन