16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस ने पीएम से पूछे 5 सवाल

कांग्रेस ने पीएम से पूछे 5 सवाल

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रुद्रपुर दौरे से ठीक पहले प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रधानमंत्री से 5 सवाल पूछे हैं और आशा की है कि उत्तराखंड में वे अपनी जनसभा में उन सवालों का देश व उत्तराखंड की जनता को जवाब देंगे।

प्रधानमंत्री देंगे इन सवालों का जवाब?

1 उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या के पीछे वीवीआइपी कौन?

2 उत्तराखंड के भर्ती घोटाले के पीछे असली हाकिम कौन?

3 उत्तराखंड के युवाओं के रोजगार पर कुठाराघात करने वाली अग्निपथ योजना का दोषी कौन?

4 उत्तरकाशी में बन रही सिलक्यारा टनल में एस्केप टनल न बनाने वली नवयुग कम्पनी से इलेक्ट्रोल बांड से भाजपा ने चंदा लिया की नहीं ?

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अफसरों को दिए तेजी से समाधान के निर्देश

5 हिमालयी राज्यों में महिलाओं के प्रति हिंसा व अत्याचार में उत्तराखंड पहले पायदान पर इसका दोषी कौन?

धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने माननीय नरेंद्र मोदी जी के कहने पर दो बार लगातार उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा के निक्कमे लोगों को वोट दे कर सांसद बनाया अब जनता तीसरी बार भी उनके कहने पर उनको वोट दे देगी अगर वे इन प्रश्नों का जवाब जनता को सार्वजनिक मंच से दे देंगे। वरना इस बार जनता परिवर्तन का मन बनाये बैठी है।