प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुद्रपुर दौरे को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है। रुद्रपुर में पीएम के भाषण पर उत्तराखंड कांग्रेस के नेता दीप वोहरा और डॉ. प्रतिमा सिंह ने सवाल उठाए हैं। दोनों नेताओं ने साझा बयान जारी कर पर मोदी पर देवभूमि का अपमान करने का आरोप लगाया। दोनों नेताओं ने कहा कि मोदी जी को देवभूमि की याद तभी आती है जब चुनाव आता है, चुनाव खत्म होते ही वो देवभूमि के लोगों को भूल जाते हैं, मोदी जी बोलते हैं पूरा देश उनका परिवार है तो उनसे एक प्रश्न पूछना चाहते हैं की क्या अंकिता भंडारी उनके परिवार की सदस्य नहीं थी?
क्यों अंकिता भंडारी मामले पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ते? उनकी सरकार में महिला मंत्री भी अंकिता भंडारी की मुद्दे पर बात नहीं करती, जो प्रधानमंत्री खुद महिला का सम्मान नहीं कर सकता उससे अंकिता के बारे में पूछना भी बेमानी है? कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस तरह मोदी ने एक दलित महिला राष्ट्रपति का अपमान किया है वो सबके समक्ष है। दीप वोहरा और प्रतिमा सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर उत्तराखंड और देश के नौजवानों के साथ धोखा किया।
कांग्रेस नेताओं ने मांगा जवाब
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमारी आस्था का केंद्र बाबा केदारनाथ धाम में 230 किलो गायब सोने का हिसाब कौन देगा,उत्तराखंड में पेपर लीक और भर्ती घोटाला पर जवाब कौन देगा? एनसीआरबी महिला अपराध में पहाड़ी राज्यों में उत्तराखंड नंबर वन बहुत से अपराधों में भाजपा के अपने नेता-पदाधिकारी सम्मिलित ऐसे घिनौने कृत्यों का जम्मेदार कौन?
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला, भू कानून की अनदेखी और शराब माफिया, भूमाफिया व खनन माफिया को सरक्षण पर जवाब कौन देगा। अगर मोदी जी को अपनी जीत का विश्वास होता तो वो कांग्रेस पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर अपनी पार्टी में शामिल ना करते, इस बार 400 पार नहीं इस बार जमानत बचाओ यार होगा।

More Stories
खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज
विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि