पीएम मोदी ने आज रुद्रपुर के मोदी मैदान में उत्तराखंड की पहली विजय शखनाद रैली की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में आज रुद्रपुर मोदी मैदान में विजय शंखनाद रैली का आयोजन किया गया ।
2019 लोकसभा चुनाव में भी इसी मोदी मैदान में नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था वहीं आज फिर उसी मैदान में देश के सबसे बड़े नेता नरेन्द्र मोदी ने जनता को संबोधित किया इस दौरान पुलिस प्रसाशन पूरी तरह मुस्तेद नजर आया वंही लाखो की तादात में लोग इस रैली में नरेन्द्र मोदी के संबोधन सुनने के लिए लोग पॅहुचे।
मोदी ने क्या गारंटी दी?
मंच के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जितना काम उत्तराखंड में हुआ है उतना विकास आजादी के बाद से अभी नही हुआ है उत्तराखंड सरकार ने गरीबो को घर बनाकर दिए गए है यंहा भाजपा सरकार ने 5 लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया गया है उत्तराखंड के 35 लाख लोगों के पास बैंक में खाते नही थे भाजपा सरकार ने 35 लाख लोगों के खाते खुलवाए है ओर छोटे छोटे किसानों के खातों में सीधे करोड़ो रुपए एक साथ भेजे जब नियत सही होती है तो काम होते है नियत सही तो नतीजे भी सही
गांव हो श हर हो सुबिधा बढ़ेगी उन्होंने कहा मोदी की गारंटी मतलब काम पूरा होने की गारंटी बाबा केदार के आशीर्वाद से मेरे मुंह से निकल था ये दशक उत्तराखंड का दशक होने वाला है मोदी की गारंटी ने घर घर सुबिधा पहुँचाई है और लोगो का अभिमान बढ़ाया है अब तीसरी बार एक काम करने जा रहा हूँ घर घर बिजली पॅहुचे 24 घंटे बिजली मीले और उसका बिल जीरो हो ओर बिजली से कमाई भी हो इसके लिए पी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है जिसके लिए छत पर सोनल पैनल लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है उन्होंने कहा आपके इस सेवक ने बहनों के लिए नमो ड्रोम दीदी योजना बनाई है इसके लिए बहनों को लाखों रुपए का ड्रोम दिया जा रहा है और गांव गांव लाखो महिला इसका लाभ ले रही है उन्होंने कहा मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है ।
10 साल में तेजी से विकास- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में जो विकास हुआ है वो सिर्फ ट्रेलर है और अभी देश को बहुत आगे लेकर जाना है तब तक न रुकना है ना थकना है पिछले वर्ष आदि कैलाश गया था पहले आदि कैलाश को कोई जानता नही था लेकिन अब ये आंकड़ा लाखो में पहुँच रहा है उत्तराखंड के नौजवानों से कहूंगा आप का सपना ही मोदी का संकल्प है।
कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला
बीते वर्षों में यंहा से पलायन रुका है और वो दिन दूर नही जब रोजगार के लिए शहर गए साथी वापस लौटेंगे मोदी के इस प्रयास के बीच कांग्रेस और इंडी गटबंधन ने अपने इरादे दिखा दिया है और कांग्रेस परिवार के शहजाद ने अलान किया है अगर देश ने तीसरी बार बी जेपी सरकार चुनी तो आग लग जायेगी उन्होंने कहा ऐसे लोगो को चुनचुन कर साफ करदो इसलिए कांग्रेस लोगो को भड़काने में जुट गई है कांग्रेस के एक बड़े नेता में कर्नाटक में दक्षिण भारत को अलग करने की बात कही देश के टुकड़े करने वालो को सजा मिलनी चाहिए
उत्तराखंड के लोग भूल नहीं सकते इसी कांग्रेस ने देश के वीर सपूत विपिन रावत का अपमान किया था ऐसी कांग्रेस से देशभक्ति की भाषा किसी के गले से नही उतरती कांग्रेस कभी देश हित का सोच ही नही सकती भाजपा caa के माध्यम से भारत मे रहने वालों नागरिकों को नागरिकता देती है तो कांग्रेस को तकलीफ होती है इस क्षेत्र के लोग भी जानते है पाकिस्तान और बांग्लादेश के जो शरणार्थी आये है वो गरीब परिवार है कांग्रेस इन लोगो को नागरिकता देने का विरोध कर रही है लेकिन मोदी की गारंटी तो गारंटी है आने वाले पांच साल देश हित मे बड़े फैसले होंगे मगर इसके लिए उन्होंने जनता से कहा कि इसके लिए मोदी को ताकत दे और उत्तराखंड की पांचों सीटों को ज्यादा से ज्यादा वोट देने के लिए प्रार्थना करने आया हूँ उत्तराखंड में पांचों सीटों को जिताकर कमल खिलाकर दिल्ली भेजना है उन्होंने जनता से कहा आप यंहा से गांव जाएंगे तो वंहा जो देवी देवता है उनके सामने मोदी की तरफ से माथा टेकना ओर गर्मी कितनी भी क्यों ना हो लेकिन लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना दायित्व निभाएंगे।

More Stories
खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज
विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि