उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी 48 घंटे बजे हैं। कल शाम 5 बजे प्रचार अभियान थम जाएगा। प्रचार को धार देने के लिए आज गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। अमित शाह गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। अमित शाह की चुनावी रैली को देखते हुए बीजेपी के साथ ही पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अनिल बलूनी को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस से गणेश गोदियाल चुनाव लड़ रहे हैं।
गोदियाल मोर्चे पर अकेले डटे हैं जबकि बलूनी के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं। हर दिन बीजेपी का कोई न कोई बड़ा नेता अनिल बलूनी के लिए प्रचार करने पहुंच रहा है। बीते दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ भी गौचर में जनसभा कर चुके हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अनिल बलूनी के लिए वोट मांग चुकी हैं। आज अमित शाह की रैली होनी है जिसके जरिए बीजेपी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेगी। कांग्रेस ने स्टार प्रचारक के नाम पर सिर्फ प्रियंका गांधी की दो रैलियां कराई हैं जिनमें से 1 रैली रामनगर और दूसरी रुड़की में हुई थी। गणेश गोदियाल बार-बार ये बात दोहरा रहे हैं कि उनकी स्टार प्रचारक पौड़ी लोकसभा की जनता है। वहीं बीजेपी बड़े नेताओं की रैलियों के जरिए राजनीतिक बिसात बिछा रही है।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग