15 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नोटिस पर गोदियाल पर का क्या जवाब?

नोटिस पर गोदियाल पर का क्या जवाब?

उत्तराखंड में पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल को चुनाव आयोग का नोटिस भेजे जाने पर सियासत गर्म हो गई है। चुनाव आयोग ने 24 घंटे में जवाब मांगा है जिसकी मियाद आज खत्म हो रही है। गोदियाल पर अनिल बलूनी के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगा है। चुनाव आयोग के मुताबिक गोदियाल ने सतपुली में बरामद की गई शराब को बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी की बताया था। इसी पर चुनाव आयोग ने गोदियाल को नोटिस भेजा।

कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने चुनाव आयोग के नोटिस को मिलीभगत बताया है। गोदियाल ने कहा कि आयोग ने मुझे इस रूप में नोटिस जारी किया कि मैंने साढ़े नौ हजार पेटी शराब की पकड़वाई है। जो शराब पकड़ी गई, मुझसे उसके बारे में तथ्य क्या है पूछा गया है। प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि बंद पड़ी फैक्टरी में मिली साढ़े नौ हजार पेटी शराब किसकी है? वहां स्टॉक रजिस्टर को मेंटेन क्यों नहीं किया गया? स्टॉक रजिस्टर को आबकारी विभाग ने कब्जे में क्यों नहीं लिया ? सुबह ही जब मामला अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, तो रात तक अधिकारी फैक्टरी में क्यों नहीं पहुंचे? मुझे गढ़वाल लोस के पर्यवेक्षक तक को शिकायत करनी पड़ी। मामले में कोई कार्रवाई करने तक तैयार नहीं था। मैं नोटिस की चिंता नहीं करता। हमारा अंदेशा है कि भाजपा चुनाव में वह शराब बांटने के लिए लाई थी। अब सरकार बताएगी यह सच है या झूठ है।

See also  रुद्रप्रयाग में फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू