पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल ने लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कुछ सवाल उठाए हैं। गोदियाल ने अपनी चिंता चुनाव आयोग को भी बताई है साथ ही कुछ सुझाव दिए हैं और उनपर अमल करने की अपील की है। गणेश गोदियाल ने कहा है मतदान के बाद ईवीएम जिस जगह रखी गई हैं वहां सुरक्षाकर्मी भवनों के अंदर ही रह रहे हैं। जबकि स्ट्रॉन्ग रूम पूरी तरह सीधे होने चाहिए और जवानों को परिसर में रहकर सुरक्षा करनी चाहिए।
गोदियाल ने आशंका जताई है कि अगर जवान भवनों के अंदर ही रहते हैं तो कमरों के ताले और सील खोलकर ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है। गणेश गोदियाल ने भवनों के दरवाजों पर लगी पेपर सील खोलकर छेड़छाड़ किए जाने की आशंका भी जताई है। साथ ही लाइट कट होने पर सीसीटीवी बंद होने और उसी दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ करके की आशंका जाहिर की है। गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाने की मांग भी की है।
More Stories
होली के दिन भी जारी रहा आंदोलन
बीजेपी से मुकाबला करने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने बनाया नया प्लान
माणा हादसे में जान गंवाने वाले अनिल के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय सरकार से की आर्थिक सहायता देने की मांग