कांग्रेस के सीनियर नेता धीरेंद्र प्रताप ने आज कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में गाजियाबाद में चुनाव प्रचार किया। धीरेंद्र प्रताप ने गाजियाबाद के मतदाताओं से मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीतने का आह्वान किया। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय कांग्रेस नेता हरेंद्र बाबा सतीश कुमार आशीष प्रेमी रतन सिंह समेत कई नेता मौजूद थे।
बाद में कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि एनडीए की सरकार के खिलाफ देश में माहौल बन गया है और पहले चरण के चुनाव में उत्तराखंड की पांचो सीटों पर कांग्रेस ने जहां शानदार प्रदर्शन किया है वहीं अन्य 97 लोकसभा सीटों से भी इंडिया गठबंधन के आगे होने के समाचार हैं धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जुल्म की एक सीमा होती है और जिस तरह से सरकार ने सीबीआई ईडी और इनकम टैक्स का दुरुपयोग किया है ऐसा देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ।
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने देश में अग्नि वीर देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने भ्रष्टाचार का निरंकुश होने जैसे सवालों का हिसाब प्रधानमंत्री से मांगते हुए कहा कि देश अब भाजपा से निजात चाहता है और आगामी 4 जून को जब नतीजे आएंगे देश में राहुल गांधी जी के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनेगी । उन्होंने कहा कि इस तरह से जनरल बीके सिंह को गाजियाबाद की लोकसभा सीट से हटाया गया वो इस बात का प्रतीक है कि जनरल वीके सिंह मतदाताओं की आशाओं पर खरे नहीं उतरे और भाजपा ने निश्चित हर जानकर आप यहां पर अपने एक विधायक को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है उन्होंने कहा वो विधायक भी जनता के काम में दिलचस्पी नहीं रखते और जब मौका आएगा और 26 तारीख को जब वोट पड़ेंगे डॉली शर्मा भारी बहुमत से इस चुनाव में जीतेंगी।
More Stories
डीएम ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा
सीएम धामी ने हॉकी और कुश्ती प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
सीएम ने एथलीट को दिए मेडल बढ़ाया हौसला