उत्तराखंड बीजेपी ने निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट की गड़बड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने चुनाव आयोग और शहरी विकास मंत्री से निकाय चुनाव की मतदाता सूचियों में गड़बड़ी ठीक करने की मांग की। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयोग के सचिव को ज्ञापन सौंपा। फिर प्रतिनिधिमंडल शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मिला। शिकायत की कि निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम शामिल नहीं हो पाए।
आरोप है कि बीएलओ ने अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से नहीं किया, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग मतदाता सूची से बाहर रह गए। एक ही परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग 2-3 बूथों में रखे गए। मतदाता सूची में जो नाम शामिल किए गए हैं, उनमें कई तरह की गलतियां हैं। कतिपय वार्डों में कई लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल कर दिए गए, जबकि वे उस वार्ड के निवास नहीं करते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने अनुरोध किया कि घर-घर जाकर ये सारी गड़बडि़यां ठीक की जाएं। इसके लिए एक महीने का वक्त तय हो।
More Stories
कर्मचारी महासंघ के आंदोलन का एक साल, जबरदस्त अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण की शानदार पहल
सीएम धामी ने टनकपुर में दिखाई कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी
सीएम धामी ने चंपावत के स्कूली छात्रों से किया ऑनलाइन संवाद