16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राहुल गांधी पर बीजेपी का निशाना

राहुल गांधी पर बीजेपी का निशाना

बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा पीएम मोदी के समुद्र में द्वारका दर्शन को ड्रामा बताने संबंधी बयान को राहुल गांधी की सनातन विरोधी दुकान का नया नफरती पैगाम बताया है।

प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने उनके बयान पर पलटवार कर कहा कि डरने वाले ही सुरक्षित सीट के लिए एक से दूसरी, तीसरी जगह ढूंढते रहते हैं ।

उन्होंने राहुल गांधी द्वारा गुजरात में दिए उस बयान की कड़ी आलोचना की, जिसमे उन्होंने पीएम मोदी की समुंद्र के अंदर द्वारका दर्शन को ढोंग बताते हुए पीएम मोदी के डरने की बात कही थी। उन्होंने कटाक्ष किया कि ऐसा बोल कर कांग्रेस नेता ने फिर से अपनी सनातन विरोध की भावना को उजागर कर दिया।

See also  आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए धामी सरकार का बड़ा फैसला

राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के मन में हिंदू धर्म को लेकर कैसी नफ़रत की भावना है, वह एक बार फिर से सामने आ गई है। उन्होंने तंज किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समुद्र के नीचे द्वारका का दर्शन करने गए थे, लेकिन राहुल गांधी को वहां सिर्फ समुद्र ही नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति, हिंदू धर्म और पीएम मोदी के लिए कांग्रेस की दुर्भावना और पाकिस्तान से कांग्रेस के लिए आ रहे मोहब्बत के पैगाम सब देख रहे हैं। क्योंकि पाकिस्तान वही भाषा बोल रहा है जो कांग्रेस बोल रही है कि भाजपा की सरकार नहीं आनी चाहिए।

See also  पौड़ी पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार

उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि राहुल गांधी जिस तरह की भाव भंगिमा और भाषा का प्रयोग लगातार पीएम मोदी के लिए कर रहे हैं, वह बहुत ही अपमानजनक और दुखद है।

भट्ट ने राहुल के मोदी के डरने के आरोपों पर पलटवार किया कि देश देख रहा है कि कौन हार के डर से लगातार चुनावी सीट और परिवार बदल रहा है । राहुल गांधी के वायनाड और रायबरेली, दोनों लोकसभा सीट से हारने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उनके लिए तीसरी सीट भी ढूंढ लेनी चाहिए। साथ ही तंज किया कि ज्यों-ज्यों लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है, कांग्रेस की स्थिति जितनी गिरती जा रही है, उससे कई अधिक उनके नेताओं की भाषा भी गिरती जा रही है। उन्होंने तंज किया कि कांग्रेस का अब एक नारा है ‘रायबरेली जाओ सांसदी बचाओ’। लेकिन राहुल गांधी की सांसदी वहां भी बचने वाली नहीं है, यही हताशा उनके बयानों में अब स्पष्ट दिखाई दे रही है।