6 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गणेश उपाध्याय का पीएम पर तंज

गणेश उपाध्याय का पीएम पर तंज

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 मई को कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद स्मारक रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाने को मोदी की नौटंकी बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने पिछले 10 साल जनता को जो धोखा दिया है, सरकार की लापरवाही से कोविड में लाखों लोग मर गये, हजारों बच्चे अनाथ हो गये, बेरोजगार ,गरीब, मजदूर, किसान सहित आम जनमानस सड़कों पर तड़पते रहे, परन्तु मोदी झूठ पर झूठ बोलते रहे और देश की बेशकीमती सम्पत्ति अपने मित्र उद्योगपतियों के हित में नीलाम कराते गये। मोदी ने चुनावों में जबर्दस्त झूठ बोलकर देश में वैमनस्य, भेदभाव, जातिवाद की आग में वोट बैंक की राजनीति की, जिसके लिए मोदी को भगवान के सामने ध्यान लगाकर माफी मांगनी चाहिए और राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए।

See also  राष्ट्रीय खेलों में शूटिंग के शानदार मुकाबले