पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में श्री केदारनाथ यात्रा में आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस मित्रता का व्यवहार कर सुरक्षा और सेवा दोनों मुहैया करा रही है। चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए पर्यटन पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों के साथ खासकर बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की सहायता, यात्रा रूट, पर्यटन स्थलों की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ रुद्रप्रयाग पुलिस के पर्यटन पुलिस कर्मी ‘अतिथि देवो भवः’ की धारणा को साकार कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग की पर्यटन पुलिस द्वारा पर्यटन केन्द्रों पर तैनात रहते हुए श्रद्धालुओं को यात्रा सम्बन्धी जानकारी के ब्रॉशर दिये जा रहे हैं, तथा उनको जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत कराते हुए यात्रा मार्ग पर अपने साथ गर्म कपड़े, बरसाती, जैकेट, जरूरी दवाईयां इत्यादि साथ में रखने की जानकारी दी जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड में स्वच्छता को लेकर अहम निर्देश
जंगलों की आग से निपटने के लिए तैयारी की समीक्षा
एथलीट अश्विनी नपच्चा ने की राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तारीफ