6 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पुलिस बनी लोगों की मददगार

पुलिस बनी लोगों की मददगार

केदारनाथ धाम यात्रा में बिछड़े श्रद्धालुओं को मिलाने, उनके खोये फोन वापस दिलाने सहित अन्य जरूरी सामान ढूंढकर वापस दिलाने के लिए जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया हुआ है। जनपद पुलिस के स्तर से निरन्तर मदद की जा रही है। श्री केदारनाथ धाम आये श्रद्धालु मुकेश का फोन धाम क्षेत्र में कहीं खो गया था। जब यह मोबाइल फोन मन्दिर परिसर ड्यूटी में तैनात मुख्य आरक्षी संजय कैन्तुरा को मिला, उनके द्वारा मोबाइल स्वामी को ढूंढने के कई प्रयास किये गये। खोया पाया केन्द्र से सम्पर्क किया गया, अनाउंसमेन्ट कराया गया। इतना करने पर भी जब मोबाइल स्वामी का पता नहीं चल पाया तो अन्त में उनके द्वारा उक्त मोबाइल का सिम निकालकर अपने फोन में लगाकर मोबाइल स्वामी से सम्पर्क स्थापित कर मोबाइल फोन सकुशल श्रद्धालु को लौटाया गया। श्रद्धालु जो कि अपने मोबाइल फोन को खोने से अत्यधिक परेशान थे तथा मोबाइल फोन को वापस पाने की उम्मीद खो चुके थे अपने फोन को सकुशल पाकर उनकी खुशी की ठिकाना न रहा तथा श्री केदार के दर्शन करने के उपरान्त भी फोन खोने से उनकी जो मुस्कान चली गयी थी, रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से उसको वापस लाया गया जिस पर श्रद्धालु द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान का आभार प्रकट किया गया।

See also  सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट

पश्चिम बंगाल से श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आयी श्रद्धालु नन्दिनी का पर्स मन्दिर परिसर में खो गया था, इनके द्वारा अपने स्तर से पर्स को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया था, पर नहीं मिल पाया था। तब इनके द्वारा अपने परेशानी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मिकों को बतायी गयी। मन्दिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी संजय कैन्तुरा ने उक्त पर्स को ढूंढकर श्रद्धालु को लौटाया। श्रद्धालु के इस पर्स में कुल 5000 रूपये एवं आवश्यक सामान था। अपना पर्स सकुशल वापस पाकर श्रद्धालु ने रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं के चेहरों पर मुस्कुराहट ला रहा है।

See also  मुख्यमंत्री ने लिया राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं का जायजा

गंगानगर राजस्थान से श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आए श्रद्धालु सचिन गेरा पत्नी निशा गेरा सहित श्री केदारनाथ धाम के दर्शन के उपरांत वापस जा रहे थे। स्थान काकड़ागाड व कुण्ड के बीच उनकी स्कूटी संख्या यूके 14 टीए 3855 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिससे इन्हें काफी चोटें आई। इसकी सूचना प्राप्त होने थाना ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत कुण्ड बैरियर पर ड्यूटी में तैनात मुख्य आरक्षी विनोद कुमार तथा आरक्षी दीर्घायु शुक्ला द्वारा उक्त घायलों को तत्काल स्वास्थ्य राहत केंद्र काकड़ागाड पर लाया गया, जहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इनको प्राथमिक उपचार देकर 108 की मदद से हायर सेंटर रवाना किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से समय रहते उनकी सहायता करने हेतु आभार प्रकट किया गया। इसी प्रकार से ऑपरेशन मुस्कान निरन्तर रूप से श्रद्धालुओं के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य कर रहा है।

See also  उत्तराखंड में स्वच्छता को लेकर अहम निर्देश

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत श्री केदारनाथ धाम यात्रा शुरू होने से आज तक 28 बिछड़े हुए मिलाये हैं, 24 खोये हुए मोबाइल फोन वापस दिलाए तथा 28 पर्स या बैग व खोये हुए कीमती सामान को वापस दिलाये गये हैं।