5 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महेंद्र भट्ट का विपक्ष पर बड़ा हमला

महेंद्र भट्ट का विपक्ष पर बड़ा हमला

उत्तराखंड बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उसकी जीत को कमतर मान रहे इंडी गठबंधन की कुल सीटें भी उससे कम हैं । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी विद डिफरेंस का दावा करते हुए कहा कि भाजपा जीत के बाद भी विश्लेषण करती है और विपक्ष हार के बाद भी सबक नही लेती है। साथ ही एनडीए की जीत में राज्य की 5 सीटों के योगदान पर पीएम मोदी की तारीफ को कार्यकर्ताओं के लिए हौसला बढ़ाने वाला बताया।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए ने लगातार तीसरी बार जीत का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। राज्य में हम पीएम मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सभी पांचो सीटों को रिकॉर्ड अंतर से जीते हैं। भाजपा निरंतर सक्रिय होकर, बिना रुके बिना थके काम करने वाली कैडर आधारित पार्टी है । लिहाजा जीत के बावजूद भी इन चुनावों के परिणामों का शीघ्र ही विश्लेषण किया जाएगा।

See also  सीएम धामी ने हरिद्वार में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाया पौधा

उन्होंने कहा कि जो लोग मिलकर भी भाजपा की सीटों के बराबर नहीं आए हों, उन्हे अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। विशेषकर स्थानीय कांग्रेसियों को जो पड़ोसी राज्यों के परिणामों पर खुश हो रहे हैं और घर में बुरी तरह पराजित होने का मलाल नहीं है । उन्होंने कटाक्ष किया कि हम जीत के बाद भी विश्लेषण करते हैं और विपक्ष हार से भी सबक लेने को तैयार नहीं है।

भट्ट ने 400 पार के लक्ष्य को लेकर किए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा में एनडीए 350 सीटों पर था लिहाजा लक्ष्य हमेशा बड़ा ही दिया जाता है। जिसके सापेक्ष इस बार भी एनडीए को जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत दिया है, जिसमें उत्तराखंड की पांचो सीटों का महत्वपूर्ण योगदान है हम सबके लिए बहुत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कल के अपने संबोधन में देवभूमि के मतदाताओं का आभार एवं कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की है।

See also  उत्तराखंड रूट से हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत

निकाय चुनावों को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन पूरी तरह निकाय चुनाव के लिए तैयार है। शीघ्र ही पार्टी के निकाय प्रकोष्ठ के सहयोग से तीन-तीन नामों की कमेटी सभी निकाय क्षेत्रों में भेजी जाएगी। जो स्थानीय नेतृत्व एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा कर संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार करेगा । जिसपर आम लोगों के बीच हुए सर्वे एवं तमाम तकनीकी पहलुओं के आधार पर पार्टी का प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड, प्रत्याशियों का चयन करेगा।