5 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान जारी

पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान जारी

प्रचलित चारधाम यात्रा में जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित श्री केदारनाथ धाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम सरल व सुरक्षित यात्रा कराने हेतु रुद्रप्रयाग पुलिस प्रतिबद्ध है। साथ ही श्रद्धालुओं की यात्रा को सुखद बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है, जिसके लिए जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया हुआ है। जिसके तहत श्री केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की पुलिस के स्तर से अनवरत रूप से हर सम्भव मदद की जा रही है। जनपद में स्थापित किये गये सभी खोया पाया केन्द्रों पर नियुक्त कार्मिकों द्वारा बिछड़े हुए यात्रियों के सम्बन्ध में अनाउंसमेंट किया जा रहा है, साथ ही आपसी समन्वय से बिछड़ चुके यात्रियों को मिलवाने का कार्य किया जा रहा है तथा खोई हुई सामग्री को ढूंढकर यात्रियों को वापस कराया जा रहा है।

See also  सीएम धामी ने दी शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं

● राजस्थान से श्री केदारनाथ धामा की यात्रा पर आयी श्रद्धालु गुड्डी देवी जो कि श्री केदारनाथ धाम में अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी, उनके द्वारा परिजनों को ढूंढने के काफी प्रयास किये जाने पर भी जब वो अपने परिजनों से नहीं मिल पायी तो उनके द्वारा मन्दिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सूरज को अपनी समस्या बताई गयी तो आरक्षी सूरज द्वारा श्रद्धालु की परेशानी को समझते हुए खोया-पाया केन्द्र से अनाउंसमेन्ट कराकर तथा व्हट्सअप ग्रुपों के माध्यम से उक्त सूचना प्रसारित कर अपने अथक प्रयासों से श्रद्धालु को उनके परिजनों से मिलवाया गया।

मददगार बनी रुद्रप्रयाग पुलिस

● उत्तर प्रदेश से श्री केदारनाथ यात्रा पर आये श्रद्धालु संजय मिश्रा व उनकी पत्नी बीना मिश्रा श्री केदारनाथ के दर्शन करने के उपरान्त श्री केदारनाथ से गौरीकुण्ड तक घोड़े के माध्यम से वापस आये किंतु जल्दबाजी में उनके दो बैग जिसमें दो मोबाइल फोन व लगभग 10000 रुपये व अन्य आवश्यक सामान था वो घोड़ो में ही छूट गया है। इसकी सूचना उनके द्वारा चौकी गौरीकुण्ड में नियुक्त पुलिसकर्मियों को दी गई जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा अपने व्यक्तिगत प्रयासों से घोड़ा संचालको का मोबाइल नम्बर पता कर उनसे सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, परन्तु गौरीकुण्ड में नेटवर्क की समस्या होने के कारण घोड़ा संचालकों से कोई संपर्क नहीं हो पाया। काफी तलाश करने पर भी घोड़ा संचालको का कोई पता नहीं लग पाया। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों द्वारा स्वंय जाकर उपरोक्त घोड़ा संचालको की तलाश की गई, अथक प्रयासों के उपरान्त घोड़ा संचालको की तलाश कर दोनों बैग मोबाइल फोन मय धनराशि 10000 रुपये श्रद्धालु संजय मिश्रा व बीना मिश्रा के सुपुर्द किए गए।

See also  सीएम धामी ने की योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट

● महाराष्ट्र से श्री केदारनाथ धाम आयी श्रद्धालु जिनका पर्स धाम में कहीं खो गया था, जिसमें 10000 रूपये की धनराशि थी। काफी ढूंढखोज करने के उपरान्त पर्स न मिलने पर श्रद्धालु द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, जिस पर पुलिस कार्मिकों द्वारा अथक प्रयासों से श्रद्धालु का पर्स सकुशल ढूंढकर वापस लौटाया।

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा में अब तक 41 बिछड़े हुए मिलाये हैं, 37 खोये हुए मोबाइल फोन वापस दिलाए तथा 44 पर्स या बैग व खोये हुए कीमती सामान को वापस दिलाये गये हैं ।