07 जून 2024 को श्री केदारनाथ धाम क्षेत्र में एक नेपाली मूल के व्यक्ति के पास एक कट्टे में मांस मिला था, जिस पर आम जनमानस सहित केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने आपत्ति प्रकट की गयी थी। इस प्रकरण में शिकायतकर्ता विपुल धर्म्वाण निवासी मंगोली तहसील ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग की शिकायत के आधार पर आज कोतवाली सोनप्रयाग में भा0द0सं0 की धार्मिक भावनाएं आहत करने सम्बन्धी धारा के तहत प्रतिवादी किरन बहादुर पुत्र श्री पंचबहादुर निवासी कोचुभांग जिला रोलपा नेपाल हाल दुकानदार व्यापार संघ गेट के नजदीक केदारनाथ के विरुद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के स्तर से अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियोग की विवेचना जारी है।
More Stories
नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह
भीमताल बस हादसे के घायलों का सीएम ने जाना हाल, कुमाऊं कमिश्नर को दिए एक्शन लेने के निर्देश
गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई देगी उत्तराखंड की झांकी