भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर काफी हद तक 19 नवंबर का बदला ले लिया है. भारत ने इस जीत से सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से 27 जून को होगा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल खेलना भी मुश्किल हो गया है.
24 रन से मैच जीता भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का मुकाबला सेंट लूसिया में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी, उसका यह दांव फेल हो गया। मौसम विभाग का अनुमान था कि बादल बरसेंगे. बारिश तो हुई, लेकिन बादल नहीं बरसे. बरसे तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. रोहित शर्मा ने 92 रन ठोक डाले. इसकी बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 205 रन का पहाड़ खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के इस स्कोर के जवाब में 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने 24 रन से मैच जीत लिया।
फिर खाता नहीं खोल पाए विराट कोहली
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। विराट कोहली एक बार फिर उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। इस बार तो ववो खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन रोहित शर्मा ने भारत को इस झटके से झटके में ही उबार लिया। विराट कोहली मैच के दूसरे ओवर में आउट हुए तो तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने 29 रन ठोक दिए. इससे मैच का मोंमेटम भारत की ओर आ गया।
रोहित ने बनाया T20 वर्ल्ड कप का बेस्ट स्कोर
रोहित शर्मा ने 41 गेंद में 92 रन बनाकर आउट हुए. यह T20 वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट स्कोर भी है. रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव (31), शिवम दुबे (28), हार्दिक पंड्या (27) और ऋषभ पंत (15) ने बेहतरीन खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टॉयनिस ने 2-2 विकेट झटके. एक विकेट जोश हेजलवुड ने अपने नाम किया.
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दबाव में रखा
ऑस्ट्रेलिया ने 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय दो विकेट पर 128 रन बना लिए थे. उस वक्त लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया मैच जीत भी सकता है. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखा. नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 181 रन ही बना सकी।
More Stories
बाबा साहेब के मुद्दे पर प्रतिमा सिंह का बीजेपी पर बड़ा हमला
उधमसिंह नगर की टीम बनी उत्तराखंड प्रीमियर लीग की चैंपियन
विनेश फोगाट को नहीं मिला ओलंपिक मेडल