20 September 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

विनेश फोगाट को नहीं मिला ओलंपिक मेडल

विनेश फोगाट को नहीं मिला ओलंपिक मेडल

रेसलर विनेश फोगाट को मेडल नहीं मिलेगा! यह समाचार अत्यधिक दुखद और क्रोधित करने वाला है। आखिर क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल में जीतने से पहले उनका वजन हुआ, उस समय उनका वजन ठीक था तो वह मेडल तो उनको मिलना चाहिए, जिस #सिल्वर_मेडल को वह जीत चुकी थी। लेकिन #कुश्ती करवाने वाले अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन ने तय कर लिया था कि विनेश को मेडल नहीं मिलना है और अनंतोगत्वा नहीं मिला, उनकी अपील भी रद्द कर दी गई। मगर हमें विश्वास है कि विनेश इसको एक और बड़ी चुनौती मानकर इसके खिलाफ लड़ने के लिए अपने आपको और फौलादी बनाएंगी और दुनिया के सामने फिर से इस बात को सिद्ध करेंगी कि वह पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक की हकदार थी, जो उनसे छीना गया।