रेसलर विनेश फोगाट को मेडल नहीं मिलेगा! यह समाचार अत्यधिक दुखद और क्रोधित करने वाला है। आखिर क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल में जीतने से पहले उनका वजन हुआ, उस समय उनका वजन ठीक था तो वह मेडल तो उनको मिलना चाहिए, जिस #सिल्वर_मेडल को वह जीत चुकी थी। लेकिन #कुश्ती करवाने वाले अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन ने तय कर लिया था कि विनेश को मेडल नहीं मिलना है और अनंतोगत्वा नहीं मिला, उनकी अपील भी रद्द कर दी गई। मगर हमें विश्वास है कि विनेश इसको एक और बड़ी चुनौती मानकर इसके खिलाफ लड़ने के लिए अपने आपको और फौलादी बनाएंगी और दुनिया के सामने फिर से इस बात को सिद्ध करेंगी कि वह पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक की हकदार थी, जो उनसे छीना गया।
More Stories
विनेश फोगाट के मेडल पर आज फैसला
अमन सहरावत ने जीता ओलंपिक मेडल
हॉकी में भारत ने जीता कांस्य पदक