30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ में रुद्रप्रयाग पुलिस का शानदार काम

केदारनाथ में रुद्रप्रयाग पुलिस का शानदार काम

केदारनाथ यात्रा में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर ड्यूटीरत सभी पुलिस कार्मिकों को निर्देश दिये गये हैं कि, जनपद पुलिस के “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत श्रद्धालुओं की यथासम्भव मदद की जाये। श्री केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं के बिछड़ जाने पर उनको मिलाये जाने, किसी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या महसूस होने पर उनको प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी चिकित्सा इकाई तक पहुंचाये जाने, उनकी खोई हुए वस्तुयें जैसे बैग, मोबाइल एवं अन्य जरूरी सामग्री ढूंढकर वापस दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस अतिथि देवो भव: के भाव के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है। तथा निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों के साथ हर जरूरतमंद श्रद्धालुओं की मदद कर रही है।

See also  रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी उफान पर आई, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

गौरीकुण्ड से लेकर श्री केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा काफी दुर्गम है। इस दुर्गम पैदल यात्रा करने के बाद अक्सर श्रद्धालु थक हार कर चूर हो जाते हैं। आज दिनांक 26.06.2024 को जयपुर (राजस्थान) से श्री केदारनाथ के दर्शन हेतु आयी श्रद्धालु हंसाकंवर जो कि श्री केदारनाथ के दर्शन के दौरान मूर्छित हो गयी थी। ऐसी स्थिति में ड्यूटी में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार द्वारा मानवता का परिचय देते हुए श्रद्धालु को भीड़ से अलग किया गया तथा उनको अपनी पीठ पर उठाकर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां पर श्रद्धालु का उपचार कराने के उपरान्त श्री केदार के सुगम दर्शन करवाये गये। पुलिस के स्तर से मिलने वाली इस मदद से श्रद्धालु तथा उनके परिजन खुशी से अभिभूत हो गये तथा उनके द्वारा पुलिस का कोटि-कोटि आभार प्रकट किया गया।