4 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जेपी नड्डा ने किया नई का ऐलान, त्रिवेंद्र का सपना टूटा!

जेपी नड्डा ने किया नई का ऐलान, त्रिवेंद्र का सपना टूटा!

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 8 राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए हैं। संगठन महामंत्री के पद पर बीएल संतोष कायम हैं और शिव प्रकाश भी सह संगठन महासचिव पद पर बरकरार हैं। नड्डा की टीम में 13 राष्ट्रीय सचिव भी हैं, मगर उत्तराखंड से किसी भी नेता को ना तो उपाध्यक्ष बनाया गया, ना महामंत्री पद मिला और ना ही सचिव पद पर उत्तराखंड बीजेपी के किसी नेता को जगह मिली। बीजेपी ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को जरूर सह कोषाध्यक्ष बनाया है। अब सवाल यही है कि क्या उत्तराखंड बीजेपी में कोई ऐसा काबिल नहीं है जिसे पदाधिकारी बनाया जाए। त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर अटकलें थी कि उन्हें नड्डा की टीम में मौका मिल सकता है मगर एक बार फिर त्रिवेंद्र को झटका लगा है और उन्हें खाली ही बैठना पड़ेगा।

See also  सीएम धामी ने हरिद्वार में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाया पौधा