26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग में फायर ब्रिगेड की मॉक ड्रिल

रुद्रप्रयाग में फायर ब्रिगेड की मॉक ड्रिल

एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशो के क्रम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह के नेतृत्व में फायर यूनिट रतूड़ा एवं अगस्यमुनि में नियुक्त कर्मियों द्वारा रिन्यु जल ऊर्जा लिमिटेड बेडूबगड़ अगस्यमुनि मे मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम कम्पनी के हाईड्रो प्लान्ट बेडूबगड़ के कन्ट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गयी की कम्पनी के स्वीच यार्ड के समीप आग लगी है, उ क्त सूचना पर फायर यूनिट अगस्यमुनि से 01 फायर टेण्डर तुरन्त घटनास्थल के लिये रवाना हुआ पहुंच कर देखा तो आग कम्पनी के स्वीच यार्ड से ट्रासफार्मर यार्ड की ओर बढ़ रही थी जिसे फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर टेण्डर से 01 पाईप की सहायता से एमएफई द्वारा पम्पिंग कर आग को पूर्ण रुप से बुझाया गया तदोपरान्त कम्पनी में कार्यरत समस्त स्टाफ/कर्मचारियों को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्नि सुरक्षा उपायों के सम्बन्ध में व्याख्यान दिया गया कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन तैयारी योजना की समीक्षा करना और मानक संचालन प्रकिया का मूल्यांकन करना है ताकि सम्बन्धित जीवन और संपत्ति को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकें। आग को बेहतर अग्नि सुरक्षा उपायों के द्वारा किस प्रकार से प्राथमिक स्तर पर ही नियंत्रित किया जा सकता है तथा आग लगने पर किस प्रकार से जन-धन की क्षति को न्यूनतम किया जा सकता है के बारे में बताया गया। साथ ही साथ आग संस्थान में कार्यरत स्टाफ को आग बुझाने व प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन एवं प्रयोग की विधि के बारे मे भी प्रशिक्षण दिया गया साथ ही संस्थान प्रंबधक व सेफ्टी प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि संस्थान में सदैव अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों व यत्रों को कार्यशील दशा में रखा जाय।

See also  गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई देगी उत्तराखंड की‌ झांकी