16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आपदा प्रबंधन सचिव ने संभाला काम

आपदा प्रबंधन सचिव ने संभाला काम

उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने विभागीय कार्यभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को आईटी पार्क में यूएसडीएमए के कंट्रोल रूम में मानसून को लेकर विभिन्न जनपदों की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को संभावित आपदाओं के दृष्टिगत हर वक्त अलर्ट मोड पर रहने को कहा।

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नए भवन में पहुंचे और कंट्रोल रूम से व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यूएसडीएमए के विशेषज्ञों तथा कंट्रोल रूम में तैनात विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपदों को निर्देश दिए कि पिछले दस साल में घटित आपदाओं का एक डाटा बेस बनाकर उसका अध्ययन करें और उन आपदाओं से निपटने के लिए जो अच्छे कार्य किए गए तथा जो कमियां रह गईं उनसे सीख लेते हुए आपदाओं से निपटने के लिए एक रोड मैप बनाएं, ताकि अगर ऐसी ही आपदाएं दोबारा आती हैं तो उनके प्रभावी तरीके से निपटा जा सके।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर करन माहरा का धामी सरकार पर हमला, हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग

 अगले तीन महीने सावधान रहने की जरूरत- सचिव

उन्होंने कहा कि आने वाले तीन महीने उत्तराखंड के लिए आपदा के लिहाज से बेहद अहम और संवेदनशील हैं। चारधाम यात्रा चल रही है और कुछ समय में कांवड़ यात्रा भी प्रारंभ होने वाली है। इसलिए तैयारियों का चाक-चौबंद होना जरूरी है। उन्होंने संभावित आपदाओं के दृष्टिगत जनपदों को सभी जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा कंट्रोल रूम में सभी महत्वपूर्ण फोन नंबर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के बीच में यदि कहीं मार्ग अवरुद्ध हो जाएं और यात्री थोड़े अधिक समय के लिए फंस जाएं तो उन्हें भोजन तथा पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था होनी चाहिए।

See also  वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

उन्होंने जनपदों को शासन स्तर से संबंधित मामलों के प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसून के दौरान खाद्यन्न एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की किल्लत न हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा के चलते होने वाली क्षति के आकलन की रिपोर्ट पूरे तथ्यों के साथ सत्यापित कर प्रस्तुत करने को कहा, ताकि बाद में कोई विवाद की स्थिति न रहे। उन्होंने यूएसडीएमए के अधिकारियों को इस संबंध में चेक लिस्ट बनाकर जिलों को भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी जनपदों से अपनी-अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

24 घंटे के अंदर राहत पहुंचाने की कोशिश हो

देहरादून। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को 24 घंटे के अंदर तत्काल दी जाने वाली सहायता राशि पहुंचाने की कोशिश की जानी चाहिए। यदि कहीं सर्वे आदि के चलते विलम्ब हो रहा हो तो 72 घंटे के अंदर तो हर हाल में सहायता राशि पीड़ितों तक पहुंच जाए।