कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर पलटवार किया है। रमोला ने कहा कि बीते दिनों मंत्री अग्रवाल प्रेस वार्ता में लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बयानों को तोड़ मरोड़ कर कह रहे थे कि उन्होंने हिन्दुस्तान के सभी हिन्दुओं को हिंसक कहा जबकि उनके पूरे भाषण में शुरू से ही कहा जा रहा था कि हिन्दु धर्म सिखाता है कि हिंसा नहीं करनी है परन्तु जो संगठन और नेता हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं पर राजनीति करते हैं वो हिंसक हैं और राहुल गांधी ने बात भी सही कही उनका कथन सत्य है और ये पिछले कुछ वर्षों में स्पष्ट रूप से दिखा है कि बीजेपी के मंत्री का पुत्र सत्ता के मद में चूर होकर किसानों पर कार चला देता है, बीजेपी नेता आदिवासियों को पीटते हैं और
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तो खुद इसका बड़ा उदाहरण हैं जिनके कई वीडियो लोगों को धमकाने के सार्वजनिक हैं और तो और सरेराह अपने गनरों के साथ दो लोगों को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटने का कार्य करते हैं जो स्पष्ट दर्शाता है कि राहुल गांधी ने सत्य कहा कि धर्म पर राजनीति करने वाले हिंसक कार्य करने लगे हैं और राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है जो उनका बयान उनके कथन पर पूरे हिन्दुस्तान के हिन्दुओं पर थोपा जाये ।
अपने गिरेबान में झांके मंत्री अग्रवाल- जयेंद्र रमोला
रमोला ने कहा कि जो मंत्री आज लोकसभा अध्यक्ष के प्रोटोकॉल को नहीं समझ रहे हैं वो जब खुद विधानसभा अध्यक्ष थे तब पूरे पाँच साल लोगों को और अधिकारियों को प्रोटोकॉल समझाते रहे और अगर कोई इनको विधायक जी कहता तो ये उसको धमकाने का कार्य करते रहे तो मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और ऐसी बयानबाज़ी से बचना चाहिये ।
More Stories
सहस्त्रधारा में हुए नुकसान को लेकर सीएम धामी ने जताया दुख
भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल
देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत