7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

शहरी विकास मंत्री के शहर का हाल

शहरी विकास मंत्री के शहर का हाल

कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्री दो दिन पूर्व सरकार के तीन वर्ष के कार्यालय की सफलता का जश्न मना रहे हैं वहीं दूसरी ओर वित्त एंव शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की विधानसभा ऋषिकेश में उनके विभाग ने शहर के सौंदर्यीकरण के लिये करोड़ों रूपयों की लागत से बनाए जा रहे डिवाइडर और मुख्य मार्ग त्रिवेणी घाट चौक, लक्ष्मण झूला मार्ग पहली बरसात में जगह जगह से टूट गया हैं और हरिद्वार मार्ग पर बना डिवाइडर तो पहली बारिश में इतना कमजोर हो गया कि एक टैम्पो के उसके ऊपर गिरने से बुरी तरह ढह गया और उसको छुपाने के लिये ठेकेदार के कर्मचारी अलग अलग तर्क दे रहे हैं।

See also  सीएम धामी ने चंपावत के स्कूली छात्रों से किया ऑनलाइन संवाद

पहले दिन से ही हो रही गड़बड़ी- रमोला

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि कुछ माहीने पहले भी एक व्यक्ति ने निर्माण के दौरान लाइव वीडियो के माध्यम से दिखाया था कि डिवाइडर का बेस कमजोर बनाया जा रहा है जिसकी जानकारी मैंने तत्काल फ़ोन के माध्यम से देहरा विकास प्राधिकरण के वीसी को दी थी लेकिन उसके बाद भी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया। जोकि सही नहीं क्योंकि विकास कार्यों जनता के गाढ़े खून पसीने की की कमाई का पैसा लगाया जाता है और ऐसे कार्यों में गुणवत्ता प्रथम मानक होना चाहिये परन्तु मुख्य मार्गों पर गड्डे होना और डिवाइडर के परखच्चे उड़ने से साफ़ पता चलता है कि निर्माण कार्य करने में धांधली बरती गई है। निर्माण की गुणवत्ता सही नहीं है और डिवाइडर तो पूर्व में भी कई जगह से टूटा जिसको बार बार रिपेयर करवाकर ठीक किया गया और अब तो टेंपो गिरने से इसके एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए ।

See also  कर्मचारी महासंघ के आंदोलन का एक साल, जबरदस्त अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण की शानदार पहल

निर्माण कार्य की जांच जरूरी- रमोला

रमोला ने कहा कि एक ओर भाजपा अपनी सरकार को ज़ीरो टॉलरेंस की सरकार बताती है वहीं दूसरी ओर इस तरह की तमाम घटनायें सरकार के ज़ीरो टॉलरेंस की पोल खोलती है । रमोला ने कहा कि कि मुख्यमंत्री, मंत्री को इस निर्माण की जाँच करनी चाहिये और दोषियों के विरूद्ध वसूली के साथ साथ दंडात्मक कार्यवाही करनी चाहिये ताकि भविष्य में सरकारी धन का दुरूपयोग ना हो पाये ।