कपकोट के पूर्व विधायक और कांग्रेस के तेज तर्रार नेता ललित फर्सवाण आपदा प्रभावित इलाकों में लगातार जायजा ले रहे हैं। फर्सवाण ने दो दिन तक कांडा कमस्यार घाटी में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझा। पूर्व विधायक ने सरकार पर कपकोट की अनदेखी का आरोप लगाया। फर्सवाण ने कहा कि आसमानी आफत की वजह से कई घर खतरे की जद में हैं, बहुत सारी सड़कें भी बंद हैं मगर शासन, प्रशासन का रवैया निराशाजनक है। ललित फर्सवाण ने साफ किया कि वो अपनी जनता के साथ हर वक़्त खड़े हैं और उनकी तकलीफ दूर करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।
ललित फर्सवाण ने मौके पर ही अधिकारियों को फोन किया और समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश दिए। ललित फर्सवाण ने कहा कि अगर सरकार की ओर से लोगों की तकलीफ दूर नहीं की गई तो वो आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। फर्सवाण ने कपकोट की जनता की हर समस्या के समाधान के लिए संघर्ष से पीछे ना हटने की बात कही है। ललित फर्सवाण ने बीजेपी सरकार पर पहाड़ी इलाकों के साथ सौतेला बर्ताव करने का आरोप भी लगाया। ललित फर्सवाण ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार आपदा प्रबंधन में पूरी तरह फेल साबित हुई है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
More Stories
मुख्य सचिव ने उत्तराखंड में सड़कों को लेकर की समीक्षा बैठक
बीआईएस के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से की मुलाकात
धीरेंद्र प्रताप ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की जताई उम्मीद