जनपद रुद्रप्रयाग में विगत कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण जनपद क्षेत्रान्तर्गत से होकर गुजरने वाली नदियों, गाड़-गधेरों व नालों का जल स्तर काफी बढ़ गया है।
पहाड़ियों से चट्टानों के खिसकने और पेड़ो के गिरने का खतरा बना हुआ है। उक्त के दृष्टिगत आम जनमानस एवं श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अपने आप को सुरक्षित रखें।
कृपया नदियों, गाड़-गधेरों व नालों किनारे जाने से बचें, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन से सड़के अवरुद्ध हो सकती हैं, ऐसे में गैर जरूरी यात्रा व सफर करने से बचें।
अति आवश्यक होने पर ही सड़क मार्ग की जानकारी ज्ञात कर अपनी यात्रा करें। किसी भी प्रकार की सहायता एवं आपातकालीन स्थिति में पुलिस सहायता हेतु आपातकालीन नम्बर 112, पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 7579257572 या अपने नजदीकी पुलिस थाने पर सूचना दें।
इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए निम्न नम्बरों पर सूचना दें-
*जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र दूरभाष नंबर*
01364 233727
9558757335
8218326386
*तहसील जखोली:* 7409864459
*तहसील उखीमठ:* 8273049249
*तहसील बसु केदार:* 8859122192
*तहसील रुद्रप्रयाग:* 8394870506
More Stories
मुख्य सचिव ने देहरादून में मोबिलिटी प्लान को लेकर की समीक्षा
सीएम धामी ने कैंपा के तहत उत्तराखंड का बजट मंजूर किए जाने पर जताया केंद्र सरकार का आभार
सीएम ने हरिद्वार को दी 550 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात