1 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महेंद्र भट्ट बोले कांग्रेस की हार तय

महेंद्र भट्ट बोले कांग्रेस की हार तय

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस को बदरीनाथ और मंगलौर में हार का अहसास हो गया है इसीलिए मतदान से पहले ही सरकारी मशीनरी को बहाने के रूप में देख रही है। कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हर चुनाव में काग्रेस सरकारी मशीनरी को कोसती रही है, लेकिन सच को स्वीकार करने से बचती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब ईवीएम को भी भूल चुकी है। वह सरकारी मशीनरी को अपनी सुविधा के अनुसार उपयोग मे लाती रही है। जनता ने तो क्षेत्रीय विकास के नाम पर भाजपा के पक्ष में मतदान का मन बनाया हुआ है।

See also  खटीमा गोलीकांड के शहीदों को सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि, की ये घोषणाएं

कांग्रेस के पास कहने को कुछ नहीं- भट्ट

भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई केंद्रीय और स्थानीय नेता ऐसा नहीं है जिसकी जनता में विश्वसनीयता हो। जिसके चलते उनके लिए सफल जनसभा करना भी वहां बेहद मुश्किल हो रहा है । यही वजह है कि अपनी प्रचार सभाओं में प्रशासन द्वारा बाधा डालने के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं । धनबल एवं शराब के दुरुपयोग और अनैतिक गतिविधियों को लेकर यदि चुनाव आयोग छापे आदि की कार्यवाही कर रहा है तो उसमे तो सबको सहयोग करना चाहिए । लेकिन कांग्रेस उसमे भी राजनीति ढूंढ रही है और असत्य एवं अनर्गल आरोप लगा रही है । चुनाव में लाभ लेने और बाद में उन्हें हार के बहनों में तब्दील करने के उद्देश्य से यह सब राजनैतिक ड्रामा कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है ।

See also  आपदा प्रबंधन को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, डॉ. प्रतिमा सिंह ने बताया धामी की नाकाम सरकार

डबल इंजन सरकार पर जनता को भरोसा- भट्ट

भट्ट ने जोर देते हुए कहा कि बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा राज्य के दोनों शुरुआती छोरों पर हैन, जहां मोदी और धामी नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार तीव्र गति से काम कर रही है। स्थानीय जनता को भी अहसास है कि छेत्र के बेहतर विकास के लिए जनप्रतिनिधि का सरकारों के साथ समन्वय होना लाभकारी होता है। इसके अतिरिक्त राज्य और केंद्र सरकार के विकास का शानदार ट्रेक रिकॉर्ड भी सबके सामने है। लिहाजा दोनों विधानसभा की जनता भाजपा के पक्ष में अपना मत देने जा रही है और हमारे प्रतियाशियों का बड़े अंतर से जीतना निश्चित है। चूंकि कांग्रेस को भी इस सच्चाई का अहसास हो गया है, इसीलिए उन्होंने हार को लेकर पुरानी बहानेबाजी एक मर्तबा फिर से शुरू कर दिया है ।