22 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अमर शहीदों को कांग्रेस ने किया नमन

अमर शहीदों को कांग्रेस ने किया नमन

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार को हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवानों की एक साथ उत्तराखंड के पांच बेटों जिसमें नायब सूबेदार, आनंद सिंह( रुद्रप्रयाग, कंडाखाल), हवलदार कमल सिंह (पौड़ी गढ़वाल, पिपरी),नायक विनोद सिंह (टिहरी गढ़वाल, जाखणीधार), राइफलमैन अनुज सिंह नेगी (पौड़ी गढ़वाल, रिखणीखाल), राइफलमैन आदर्श सिंह नेगी (टिहरी गढ़वाल, पट्टी डागर) की शहादत पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में पुष्प अर्पित कर शहिदों को श्रद्धाजंलि दी गई एवं घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि पूरा देश इन वीरों की शहादत को नमन करता है, उत्तराखंड के पांच बेटों की शहादत पर पूरे प्रदेश एवं देश में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखण्ड के लिए बहुत बडी छति है। शोकसभा में प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, मोहन काला, अनुराग मित्तल, सुलेमान अली आदि मौजूद रहे।

See also  राष्ट्रीय खेलों में स्वास्थ्य विभाग की 141 टीमें रहेंगी तैनात