परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने अपना बयान जारी कर कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा आयोजित श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा यात्रा का कल 10वा दिवस था । 24 जुलाई को हरिद्वार से शुरू हुई पद यात्रा में हम सभी पद यात्री कल सोनप्रयाग पहुंचे थे । एक दिन पूर्व ही श्री केदारनाथ धाम के रास्ते पर बादल फटने के पश्चात सोनप्रयाग तक कई जगह रास्ते टूट गए हैं । भयावह स्थिति बनी हुई है । मानवों व जीवों की जान खतरे में है,व सुनने में आया है कि कई श्रद्धालुओं व अन्य जीवों को जान गवानी पड़ी है । एसडीआरएफ व प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है ।
कल हम सभी पद यात्री धाम की और आगे नही बढ़ पाए । कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष करण माहरा के साथ पद यात्री सोनप्रयाग स्थित घटना स्थल पर पहुंचे,प्रशासन व श्रद्धालुओं से मुलाकात कर सभी वापस अपने घरों की और लौट रहे हैं । जैसे ही यात्रा सुचारू रूप से दोबारा शुरू होगी तो हम श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर अपना संकल्प पूरा करेंगे ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी श्रद्धालु सकुशल स्वस्थ अपने प्रियजनों से मिल सकें ।
More Stories
धीरेंद्र प्रताप ने किया वीरेंद्र पोखरियाल की जीत का दावा
सुलोचना ईष्टवाल ने तेज किया चुनाव प्रचार
वीरेंद्र पोखरियाल बोले झूठ की राजनीति से बाज आए बीजेपी