5 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

वन विभाग के अफसरों को धामी की फटकार

वन विभाग के अफसरों को धामी की फटकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 19 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए बंदरों और जंगली सूअरों की समस्या को दूर करने हेतु फोकस होकर काम करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने साफ किया कि सरकार का फोकस पर्यावरण, वन्यजीव और आम जनजीवन के बीच संतुलन बनाए रखना है लिहाजा वन विभाग की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। धामी ने फटकार लगाते हुए कहा कि जो भी आदेश दिए जाते हैं या नियम बनाए जाते हैं वो धरातल पर भी दिखने चाहिए। सीएम ने अफसरों को तय समय पर काम पूरा करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़े एक्शन लेने की चेतावनी भी दी।

See also  सीएम धामी ने की योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट

बढ़ेगी मुआवजे की रकम

मुख्यमंत्री ने मानव वन्यजीव संघर्ष राहत राशि का वितरण 15 दिनों में सुनिश्चित किए जाने की व्यवस्था बनाने के भी निर्देश देते हुए कहा कि वन्यजीवों के हमले में किसी व्यक्ति की मृत्यु पर राहत राशि को 4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रूपए करने का प्रस्ताव जल्द से जल्द कैबिनेट में लाया जाए।

युवाओं को रोजगार से कैसे जोड़ें?

मुख्यमंत्री ने बाघों की संख्या में उत्तराखण्ड राज्य को तीसरे स्थान पर रहने पर बधाई देते हुए कहा कि इसमें स्थानीय लोग बधाई के विशेष पात्र हैं। यह राज्य के क्षेत्रफल को देखते हुए महत्तवपूर्ण उपलब्धि है। वाइल्ड लाइफ टूरिज्म की दृष्टि से इसका व्यापक प्रचार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स बनाकर युवाओं को इससे जोड़ा जाए। वनों से लगे ग्रामीण इलाकों के लोगों की वन्यजीव संरक्षण में अहम भूमिका है। ऐसे में लोगों को अधिक से अधिक जागरुक भी किया जाए।

See also  हरिद्वार कुंभ को लेकर सीएम धामी की बैठक, दिए अहम निर्देश