21 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गरिमा दसौनी के घर आधी रात पहुंची पुलिस, क्या बोले हरीश रावत?

गरिमा दसौनी के घर आधी रात पहुंची पुलिस, क्या बोले हरीश रावत?

उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी के घर देर रात 1 बजे पुलिस पहुंची और नोटिस दिया। हैरानी की बात ये है कि इसमें कोई महिला पुलिसकर्मी शामिल नहीं थी। नोटिस में उन्हें सरकार के खिलाफ प्रदर्शन ना करने और पुतला दहन ना करने की चेतावनी दी गई।

गरिमा दसौनी ने डीजीपी से की शिकायत

इस पूरे मुद्दे पर गरिमा दसौनी ने राज्य के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर शिकायत की और बाद में उनसे मुलाकात भी की। गरिमा ने डीजीपी को लिखा आपका नोटिस प्राप्त हुआ है। उक्त नोटिस के संबंध में आपको अवगत कराना है कि जनपद उधमसिंहनगर में हुए महिला नर्स के साथ बलात्कार एवं हत्या के विरोध में राज्य सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम का आह्वान एवं नेतृत्व महानगर महिला कांग्रेस कमेेटी द्वारा किया गया है। उत्तराखण्ड प्रदेष मीडिया की मुख्य प्रवक्ता होने के कारण मेंरे द्वारा उक्त कार्यक्रम की सूचना मीडिया को दी गई थी। इस संबंध में मुझे नोटिस दिया जाना अनुचित है। महोदय उक्त नोटिस बसन्त विहार थानाध्यक्ष द्वारा मुझे 1.00 बजे कल रात्रि को भेजा गया, चूकिं जो सिपाही भेजे गये उनके साथ कोई महिला पुलिस नही थी इसलिए मैंने उनसे मुलाकात नही की और उसकी षिकायत दूरभाश पर कप्तान देहराूदन से की। जिस पर मुझे कप्तान द्वारा आष्वासन दिया गया कि कार्रवाही सुबह की जायेगी। आज सुबह पुनः पुलिस 6.30 बजे प्रातः मुझे नोटिस देने मेरे घर पहॅुच गई।

See also  प्री बजट कन्सलटेशन को लेकर अहम बैठक

महोदय,मैें अपने 94 वर्ष के बुजुर्ग ससुर जी और शारीरिक रूप से 80 प्रतिषत दिव्यांग पुत्री के साथ अकेली रहती हूं। ये पुलिस प्रशासन की घोर संवेदनहीनता है जो रात 1.00 बजे मुझे और मेरे परिवार को मानसिक रूप से पीड़ा पहुंचाई गई है।

अतः उपरोक्त तथ्यों के आधार पर मेरा आपसे आग्रह है कि भविष्य में मामले की पूरी जानकारी के पष्चात ही नोटिस दिया जाय और यदि महिलाओं से संबंधित कोई भी कार्रवाही हो तो समय व समाज का ध्यान रखा जाय। महोदय हम साधारण लोग हैं दुर्दान्त अपराधी नही हमारी समाज में स्वच्छ छवि है, इतना जरूर है कि मुख्य विपक्षी दल की पदाधिकारी होने के नाते मेरे द्वारा भ्रश्टाचार व दुश्कमों पर मुखरता से आवाज उठाई जाती है।

See also  उत्तराखंड में शुरू हुआ सुशासन सप्ताह

महोदय आपके संज्ञान में यह भी लाना था कि इसी तरह लोकसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले की रात यानि 18 अपै्रल 2024 रात 8.30 बजे थानाध्यक्ष बसन्त बिहार द्वारा मेरे आवास पर 2 सिपाही और पुलिस की गाडी भेजी गई। सिपाही आधे घण्टे तक मेरे विषय में पूछताछ करते रहे, जिसकी शिकायत मेेरे द्वारा मा. मुख्यमंत्री जी एवं कप्तान देहरादून से की गई थी। जिस पर मुझे मामले की तफतीष करने का आष्वासन दिया गया। परन्तु मुझे ये आज तक पता नहीं चल पाया कि ठीक चुनाव से पहले मेरे घर पर पुलिस क्यों भेजी गई थी।

अतः बार-बार पुलिस द्वारा मेरे आवास पर असमय पर आना मेरे व मेरे परिवार के लिए अत्यन्त पीडादायक एवं कष्टकारी है। ऐसे प्रतीत होता है कि जानबूझकर मेरे मनोबल को तोड़ने के मकसद से मानसिक रूप से उत्पीडन और दबाव बनाने के लिए यह सब किया जा रहा है।

See also  राहुल गांधी के समर्थन में सड़क पर उतरी कांग्रेस

हरीश रावत ने की गरिमा दसौनी की तारीफ

इस पूरे मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता की तारीफ की है। हरीश रावत ने लिखा

#GarimaDasauni, कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता, एक सशक्त उत्तराखंडी आवाज जिसको प्रांतीय स्तर पर भी और राष्ट्रीय स्तर पर भी गंभीरता से सुना जाता है। नशे के खिलाफ यदि मां-बहनें प्रदर्शन नहीं करेंगी, सवाल को नहीं उठाएंगी, संघर्ष नहीं करेंगी, जनचेतना जागृत नहीं करेंगी तो कौन करेगा? और हमारे राज्य की पुलिस है कि ऐसे बयान के लिए गरिमा दसौनी को नोटिस दे रही है, मुकदमा करने की साजिश कर रही है। मैं, गरिमा से कहना चाहता हूं कि पुलिस का यह नोटिस तुम्हारे लिए एक आभूषण है, संघर्ष जारी रखो और भी बहुत सारे ऐसे नोटिसेज आएंगे, उनका मुकाबला करेंगे।