पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। हरीश रावत ने गैरसैंण के मुद्दे पर सरकार को घेरा है और 21 अगस्त को धरना देने का ऐलान किया है। हरीश रावत ने कहा है गैरसैंण के विधानसभा सत्र में घोषणा हुई कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाएंगे, माननीय मुख्यमंत्री जी! इस वर्ष जगह-जगह सड़कों पर बोर्ड लगे हैं, श्रीनगर जाने के नेशनल हाईवे/रास्ते पर वह बोर्ड लगे हैं “#ग्रीष्मकालीन_राजधानी_गैरसैंण”! गैरसैंण में भी बोर्ड लगा है, लेकिन गैरसैंण वासियों के कहीं राजधानी का चिन्ह दिखाई नहीं दे रहा है।
हम सब कांग्रेस के साथियों ने तय किया है कि दिनांक -21 अगस्त, 2024 को गैरसैंण में धरना/उपवास के बाद गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को खोजेंगे, कुछ टार्च लेकर के खोजेंगे, मोमबत्ती जलाकर के खोजेंगे और राज्य भर में, गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी खोजने की मुहिम को चलाएंगे, मैं उसके लिए एक पोस्टर लांच कर रहा हूं। आपको पसंद आए तो अपने साथियों से भी इस पोस्टर को अपने नाम के साथ रिलॉन्च करें और करवाएं।
#गैरसैंण_में_कहां_है_ग्रीष्मकालीन_राजधानी?
More Stories
राजस्थान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
नरेंद्र नगर के अस्पताल को मिला सम्मान
पहाड़ अगेंस्ट करप्शन ने उत्तराखंड में किया बड़ा दावा