18 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ग्रीष्मकालीन राजधानी की खोज करेंगे हरदा

ग्रीष्मकालीन राजधानी की खोज करेंगे हरदा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। हरीश रावत ने गैरसैंण के मुद्दे पर सरकार को घेरा है और 21 अगस्त को धरना देने का ऐलान किया है। हरीश रावत ने कहा है गैरसैंण के विधानसभा सत्र में घोषणा हुई कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाएंगे, माननीय मुख्यमंत्री जी! इस वर्ष जगह-जगह सड़कों पर बोर्ड लगे हैं, श्रीनगर जाने के नेशनल हाईवे/रास्ते पर वह बोर्ड लगे हैं “#ग्रीष्मकालीन_राजधानी_गैरसैंण”! गैरसैंण में भी बोर्ड लगा है, लेकिन गैरसैंण वासियों के कहीं राजधानी का चिन्ह दिखाई नहीं दे रहा है।

हम सब कांग्रेस के साथियों ने तय किया है कि दिनांक -21 अगस्त, 2024 को गैरसैंण में धरना/उपवास के बाद गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को खोजेंगे, कुछ टार्च लेकर के खोजेंगे, मोमबत्ती जलाकर के खोजेंगे और राज्य भर में, गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी खोजने की मुहिम को चलाएंगे, मैं उसके लिए एक पोस्टर लांच कर रहा हूं। आपको पसंद आए तो अपने साथियों से भी इस पोस्टर को अपने नाम के साथ रिलॉन्च करें और करवाएं।

See also  लच्छीवाला टोल प्लाजा पर कल रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन

#गैरसैंण_में_कहां_है_ग्रीष्मकालीन_राजधानी?