17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

टाटा कंपनी से उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को जॉब का ऑफर

टाटा कंपनी से उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को जॉब का ऑफर

राज्य के नियोजन विभाग को देश की नामी कंपनी टाटा ग्रुप से एक पत्र मिला है जिसमें टाटा ने अपने कर्नाटक स्थित प्लांट में उत्तराखण्ड की 4000 महिला अभ्यर्थियों के लिए एनपीएस एवं एनएटीएस कार्यक्रम के अंतर्गत वेकैंसी निकाले जाने की जानकारी दी है। टाटा समूह इन कार्यक्रमों के अंतर्गत जल्द ही राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार निरंतर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों के अलावा निजी व स्वरोजगार के क्षेत्र में युवाओं को अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। युवाओं को देश-विदेश में भी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। टाटा समूह की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तराखण्ड से 4000 महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की विज्ञप्ति निकाली है। टाटा समूह के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर रंजन बंदोपाध्याय ने इस सिलसिले में राज्य के नियोजन विभाग के स्टेट पीपीपी एक्सपर्ट एवं नोडल फॉर ईएपी श्री सुमंता शर्मा को पत्र भेजकर अवगत कराया है। उस पत्र के अनुसार एनएपीएस एवं एनएटीएस कार्यक्रम के अंतर्गत टाटा के होसुर, तमिलनाडु एवं कोलार, कर्नाटक स्थित कंपनी के प्लांट्स के लिए यह रिक्रूटमेंट किया जाना है। एनएपीएस के लिए अहर्ता कक्षा 10 वीं अथवा 12 वीं उत्तीर्ण रखी गई है जबकि एनएटीएस के लिए कक्षा 10, कक्षा 12 व आईटीआई डिप्लोमा रखी गई है। नियुक्ति के लिए अभियर्थी को नॉलेज टेस्ट, बीड टेस्ट, पीडीटी (साइको डाइग्नोस्टिक टेस्ट) देंगे। टाटा कंपनी के पत्र के अनुसार चयनित युवाओं को शॉप फ्लोर टेक्नीशियन के रूप में नियुक्ति दी जाएगी। युवाओं को निर्धारित वेतन के साथ ही रहने, खाने एवं आने-जाने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा भी कंपनी पॉलिसी के तहत तमाम अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

See also  वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान