17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम ने विकास योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट

सीएम ने विकास योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम विकास विभाग के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विकासखंड मूनाकोट के जुलपाता से भटेड़ी तक संपर्क मार्ग के निर्माण हेतु ₹29.97 लाख, भटेड़ी से सिरोड़ी तक संपर्क मार्ग हेतु ₹44.42 लाख तथा मडसौन से डुगराकोट इंटर कॉलेज तक संपर्क मार्ग हेतु ₹17.94 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के ग्राम सभा बार्मों से हाई स्कूल तक आंतरिक संपर्क मार्ग निर्माण के लिए भी ₹23.50 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी है। इस प्रकार मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जनपद पिथौरागढ़ की कुल 04 आंतरिक संपर्क मार्गों के निर्माण हेतु ₹1.16 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री ने जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र राजपुर के अंतर्गत अशासकीय डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून के बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन के निर्माण कार्यों हेतु आवश्यक उपकरण एवं सिंथेटिक टर्फ सहित प्रकाश व्यवस्था एवं फाल्स सीलिंग लगाए जाने के लिए ₹19.18 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी है। इस धनराशि की वित्तीय स्वीकृति भी मुख्यमंत्री घोषणा के तहत प्रदान की गई है।

See also  LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग