17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

55 दिन से कर्मचारियों का आंदोलन जारी

55 दिन से कर्मचारियों का आंदोलन जारी

संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा आज निगम मुख्यालय नैनीताल में 55वें दिन भी धरना जारी रहा ।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि नियमितीकरण की मांग को लेकर पर्यावरण संरक्षण की तहत चलाए जा रहे आंदोलन के तहत आज धरने से पूर्व पर्यटक आवास गृह सुखाताल परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया ।वहीं निगम की विभिन्न इकाइयों में निगम कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान व पौधा रोपण किया गया।

गुरु रानी ने कहा कि नियमितीकरण के साथ-साथ संविदा कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी को लेकर 29 अगस्त को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में 5000 प्रतिमाह वेतन बढ़ाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिस पर पूर्व में प्रबंध निदेशक एवं सचिव पर्यटन महोदय से सहमति भी हुई थी आज के कार्यक्रम में महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला रमेश कपकोटी, गौतम कुमार, पीतांबर दुमका दीपक पांडे संतोष पन्त रामू पन्त अमर साह आसिफ महेश कुमार ,नरेंद्र थापा, कुंदन लाल, घनश्याम, राहुल, नीरज गंगोत्री बिष्ट, सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल