कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर लोकसभा के सदस्य बन गए हैं। लोकसभा सचिवालय ने राहुल की संसद सदस्यता बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है। बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की सदस्यता बहाल करने का आदेश दिया था। मोदी सरनेम केस में राहुल को सूरत की कोर्ट ने सजा सुनाई थी। इस सजा पर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। राहुल की सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस खुश है और मिठाई खिलाकर जश्न भी मनाया है।
कितने दिन बाद संसद में राहुल?
राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है और 136 दिन बाद वो आज संसद जाएंगे। मोदी सरनेम केस में 2 साल की सजा के बाद 24 मार्च को सांसदी चली गई थी। 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी। इसके तीन दिन बाद उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई है। कांग्रेस कार्यालय और 10 जनपथ के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।



More Stories
जंतर-मंतर पर गूंजी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मांग, प्रवासी उत्तराखंडियों के निशाने पर सीएम धामी, मांगा इस्तीफा
अंकिता भंडारी केस को लेकर दिल्ली में भी आक्रोश, प्रवासी उत्तराखण्डियों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, 10 दिन में सीएम धामी का इस्तीफा और सीबीआई जांच कराने की मांग
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने स्वच्छ वायु कार्यक्रम को लेकर पूछा सवाल, केंद्र सरकार ने दिया ये जवाब