4 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सल्ट में नाबालिग से रेप, बीजेपी पर बरसे यशपाल आर्य

सल्ट में नाबालिग से रेप, बीजेपी पर बरसे यशपाल आर्य

अल्मोड़ा के सल्ट में बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर लगे रेप के आरोप को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है। यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढती जा रही है आए दिन यहां महिलाओं के साथ अत्याचार व दुराचार के मामले देखने को मिल रहे हैं। अब उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सल्ट विकासखंड में एक सत्तारूढ़ दल के राजनेता पर 14 साल की नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा है। आरोपी नेता की गिरफ्तारी को लेकर मौलेखाल थाने में स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया । नेता प्रतिपक्ष ने कहा उत्तराखंड में निरंतर हो रही ऐसी घटनायें अत्यंत चिंताजनक है और पुलिस, प्रशासन, सरकार नाम की चीज देखने को नहीं मिल रही । सत्ता के मद में चूर बीजेपी का मण्डल अध्यक्ष आरोपी है और उसको बचाने में बड़े-बड़े नाम सामने आ रहे हैं। आरोपी को सत्ताधारी लोग अपनी गाड़ी में ले जाकर अपनी सत्ता की हनक दिखा रहे हैं।

See also  कर्मचारी महासंघ का आंदोलन रिकॉर्ड 364 दिन से जारी

सत्ता के दबाव में पुलिस प्रशासन भी मामले को दबाने के प्रयास में लगा रहा, जो कि शर्मनाक है.. पीड़िता के माता पिता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विरोध और दबाव के बाद देर शाम आरोपी पर मुकदमा दर्ज हो पाया उत्तराखण्ड पुलिस आरोपी को किसके दबाव में बचा रही थी, आखिर इनके हौसले इतने बुलंद कैसे हैं ।किन का संरक्षण इनको मिल रहा है ।नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म ने हम सबके सामने एक बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है की अभी और कितनी अंकितायें?