ऋषिकेश महानगर कांग्रेस ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में शराब माफियाओं द्वारा पत्रकार योगेश डिमरी के साथ हुई मारपीट और पुलिस द्वारा उनके ही ऊपर लगाए गए झूठे आपराधिक केसों को दर्ज करने के विरोध में एक बैठक आहूत की। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल और पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि योगेश डिमरी पर शराब माफियाओं के हमले में कई लोग सम्मिलित थे परन्तु इस मामले में अभी तक एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी हुई है, जबकि अन्य आरोपी अभी तक खुले में घूम रहे हैं। पत्रकार योगेश डिमरी गम्भीर रूप से घायल हैं उसके बावजूद दूसरे आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है साथ ही इनके द्वारा साजिश के तहत झूठे मुक़दमे योगेश डिमरी पर दर्ज कराए गए हैं जिसमें पुलिस ने अनेक धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया है जोकि न्यायोचित नहीं है।
इस मामले में शामिल सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हो और योगेश डिमरी सहित अन्य लोगों पर दर्ज हुऐ झूठे मुक़दमें वापिस लिये जाय। साथ ही ऋषिकेश विधानसभा में हो रही अवैध शराब, स्मैक, चरस सहित अन्य नशे के कारोबार पर शीघ्र अतिशीघ्र रोक लगाई जाय अन्यथा हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी आपकी होगी।
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो- कांग्रेस
महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह और पार्षद मनीष शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार कुछ दिन पहले शहर में सरेआम पत्रकार की शराब माफिया ने बीच सड़क पर पिटाई की, गाली गलौज की गई, इसका समस्त कांग्रेसजन पुरजोर विरोध करते हैं और शासन प्रशासन से ये मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सभी दोषियों की गिरफ्तारी हो, ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार के गुंडों व असामाजिक तत्वों द्वारा शहर में इस प्रकार की घटना दोबारा न हो।
आज कोतवली घेराव में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह “एडवोकेट” पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, अंशुल त्यागी, विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिस्र, अरविन्द जैन, बैसाख पयाल, प्रदीप जैन, रूकम पोखरियाल, पार्षद भगवान सिंह पंवार, राजेंद्र कोठारी, हरि नेगी, पुष्पा मिश्रा, शकुंतला शर्मा, मधु मिश्रा, जगत नेगी, सरोज देवराडी, रेनू नेगी, सरोज थपलियाल, निर्मला कुमाईं, कमलेश शर्मा, ब्रिज बहुगुणा, कांता कंडवाल, प्रवीण जाटव मंडलम अध्यक्ष राजेश शाह, मुकेश जाटव, प्रदीप चंद्रा, गंभीर गुलियाल, प्रवीण गर्ग, जयपाल बिट्टू, अशोक शर्मा, जगजीत सिंह, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटब, हिमांशु जाटव, राजेश शर्मा, गौरव राणा, सौरव वर्मा, हिमांशु कश्यप, जीतू मुखर्जी, मानव रावत, वैभव रावत, भागवती, आदि भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे
More Stories
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में उत्तराखंड के जवानों ने दिखाया दमखम
जबरन धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर सीएम ने की जनसहभागिता की वकालत
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया