रुद्रप्रयाग के एसपी अक्षय कोंडे ने प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग, पार्किंगों की स्थिति एवं यातायात का निरीक्षण कर यात्रा मार्ग की आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री केदारनाथ धाम यात्रा तथा यातायात व्यवस्था के प्रति काफी गम्भीर हैं। जनपद की यातायात व्यवस्था में सुधार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पुलिस अधीक्षक ने जनपद मुख्यालय से लेकर सोनप्रयाग तक भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। यात्रा रुट की बारीकियों और संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु सम्बन्धित प्रभारियों से यातायात के संचालन में आ रही बाधाओं को दूर करने तथा यातायात अवरुद्ध करने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। यात्रा मार्ग में मिली कमियों को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर निस्तारित करने के दिए निर्देश दिये। दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर आवश्यक साइन बोर्ड लगाने हेतु भी सम्बन्धित को निर्देशित किया।
साथ ही पर्यटन पुलिस केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल, निरीक्षक यातायात श्याम लाल, प्रभारी निरीक्षक गुप्तकाशी राकेन्द्र कठैत, प्रभारी निरीक्षक ऊखीमठ मुकेश चौहान, प्रभारी निरीक्षक सोनप्रयाग देवेन्द्र सिंह असवाल तथा अधीनस्थ स्टाफ मौजूद रहा।

More Stories
PRSI अधिवेशन का समापन, सीएम धामी ने की सराहना
साइबर फ्रॉड रोकने को लेकर अहम बैठक
सविल सर्विसेज एथलेटिक्स में उत्तराखंड की झोली में आए 6 गोल्ड मेडल