18 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग के एसपी ने लिया केदारनाथ रूट का जायजा

रुद्रप्रयाग के एसपी ने लिया केदारनाथ रूट का जायजा

रुद्रप्रयाग के एसपी अक्षय कोंडे ने प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग, पार्किंगों की स्थिति एवं यातायात का निरीक्षण कर यात्रा मार्ग की आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री केदारनाथ धाम यात्रा तथा यातायात व्यवस्था के प्रति काफी गम्भीर हैं। जनपद की यातायात व्यवस्था में सुधार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक ने जनपद मुख्यालय से लेकर सोनप्रयाग तक भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। यात्रा रुट की बारीकियों और संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु सम्बन्धित प्रभारियों से यातायात के संचालन में आ रही बाधाओं को दूर करने तथा यातायात अवरुद्ध करने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। यात्रा मार्ग में मिली कमियों को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर निस्तारित करने के दिए निर्देश दिये। दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर आवश्यक साइन बोर्ड लगाने हेतु भी सम्बन्धित को निर्देशित किया।

See also  प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा इंद्रेश मैखुरी ने सरकार से की इन मामलों में एक्शन लेने की मांग

साथ ही पर्यटन पुलिस केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल, निरीक्षक यातायात श्याम लाल, प्रभारी निरीक्षक गुप्तकाशी राकेन्द्र कठैत, प्रभारी निरीक्षक ऊखीमठ मुकेश चौहान, प्रभारी निरीक्षक सोनप्रयाग देवेन्द्र सिंह असवाल तथा अधीनस्थ स्टाफ मौजूद रहा।