27 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जम्मू कश्मीर में सीएम धामी की चुनावी सभा

जम्मू कश्मीर में सीएम धामी की चुनावी सभा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जम्मू कश्मीर के सांबा पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत किया है … इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरूण चुग भी मौजूद रहे । सीएम धामी ने रोड शो के साथ ही जनसभा को भी संबोधित किया … और भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में भी शामिल हुए । सीएम धामी ने अपने संबोधन के दौरान कहा की जम्मू कश्मीर में होने वाला इस बार का चुनाव बहुत ऐतिहासिक होने वाला है .. क्योंकि आजादी के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर के लोग दो झंडे, दो संविधान के नीचे नहीं ..बल्कि तिरंगे के नीचे बाबा अंबेडकर के संविधान के नीचे वोट करेंगे। इसके साथ ही सीएम धामी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे भी आज कश्मीर के अंदर आ-जा पा रहे हैं तो इसका श्रेय भी प्रधानमंत्री को जाता है। कुछ लोग कहते हैं कि पाकिस्तान के साथ वार्ता शुरू कर देना चाहिए और आतंकवादियों को छोड़ देना चाहिए। यह सोच कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी की है। इस दौरान सीएम धामी ने कहा की आज वह जिस धरती पर पहुंचे है यहां पर उत्तराखंड के वीरों का जांबाज सैनिकों का इतिहास दोहराया जाता है .. वह देवभूमि उत्तराखंड से आए है और यहां किं जनता को नमन करते है। सीएम धामी ने कहा की विकास का पहिया तेज गति से तभी दौड़ पाएगा जब रेल का इंजन डबल हो।

See also  निकाय चुनाव को लेकर दल बदल का खेल शुरू