23 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धीरेंद्र प्रताप का बीजेपी पर पलटवार

धीरेंद्र प्रताप का बीजेपी पर पलटवार

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि करन माहरा के नेतृत्व में हो रही केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा से बीजेपी के नेतृत्व में बेचैनी है और यही कारण है कि केदारनाथ यात्रा को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत उनके तमाम नेता और प्रवक्ता कांग्रेस की प्रतिष्ठा यात्रा के विरुद्ध अनरगल बयान बाजी करने पर लगे हैं ।।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि जब से मंगलौर और बदरीनाथ का विधानसभा चुनाव हुआ है तब से भाजपा का मनोबल गिरा हुआ है और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट तो क्या मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जब भी केदारनाथ विधानसभा का उपचुनाव होगा वहां पर भाजपा की हार निश्चित है।

See also  कल ऋषिकेश में होगा बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला का सम्मान तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से राज्य की तमाम जनता भाजपा सरकार के खिलाफ हो चुकी है और इसका नतीजा विधानसभा के केदारनाथ के उपचुनाव में सामने आएगा। उन्होंने कहा कि करण महारा ने केदारनाथ यात्रा करके संघर्ष का एक नया इतिहास कायम किया है और जिस राज्य के लोगों में यह संदेश गया है कि पार्टी वहां पर बहुत गंभीरता से केदारनाथ मंदिर की प्रतिष्ठा को जो भाजपा ने नुकसान पहुंचा है उसे ठीक करने में लगी है उन्होंने कहा इसी के डर के मारे मुख्यमंत्री को यू टर्न लेना पड़ा है और दिल्ली के केदारनाथ तथा कातिल धाम की तमाम तैयारियां रद्द कर दी गई हैं। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जो नगर पालिकाओं के और ग्राम सभाओं के चुनाव होने हैं उसमें भी भाजपा की हार निश्चित है और कांग्रेस के नए प्रभारी के आने के बाद अब यह तय है कि राज्य में पार्टी और ज्यादा संगठित होकर भाजपा का मुकाबला करेंगी।