उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि करन माहरा के नेतृत्व में हो रही केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा से बीजेपी के नेतृत्व में बेचैनी है और यही कारण है कि केदारनाथ यात्रा को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत उनके तमाम नेता और प्रवक्ता कांग्रेस की प्रतिष्ठा यात्रा के विरुद्ध अनरगल बयान बाजी करने पर लगे हैं ।।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि जब से मंगलौर और बदरीनाथ का विधानसभा चुनाव हुआ है तब से भाजपा का मनोबल गिरा हुआ है और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट तो क्या मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जब भी केदारनाथ विधानसभा का उपचुनाव होगा वहां पर भाजपा की हार निश्चित है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से राज्य की तमाम जनता भाजपा सरकार के खिलाफ हो चुकी है और इसका नतीजा विधानसभा के केदारनाथ के उपचुनाव में सामने आएगा। उन्होंने कहा कि करण महारा ने केदारनाथ यात्रा करके संघर्ष का एक नया इतिहास कायम किया है और जिस राज्य के लोगों में यह संदेश गया है कि पार्टी वहां पर बहुत गंभीरता से केदारनाथ मंदिर की प्रतिष्ठा को जो भाजपा ने नुकसान पहुंचा है उसे ठीक करने में लगी है उन्होंने कहा इसी के डर के मारे मुख्यमंत्री को यू टर्न लेना पड़ा है और दिल्ली के केदारनाथ तथा कातिल धाम की तमाम तैयारियां रद्द कर दी गई हैं। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जो नगर पालिकाओं के और ग्राम सभाओं के चुनाव होने हैं उसमें भी भाजपा की हार निश्चित है और कांग्रेस के नए प्रभारी के आने के बाद अब यह तय है कि राज्य में पार्टी और ज्यादा संगठित होकर भाजपा का मुकाबला करेंगी।
More Stories
पिथौरागढ़ में विकास योजनाओं के लिए सीएम धामी ने दी बजट को मंजूरी
गणेश उपाध्याय ने बीजेपी सरकार के 3 साल के कार्यकाल को हर मोर्चे पर बताया फेल
सीएम धामी ने अफसरों को दिए 10 साल की वित्तीय योजना बनाने के निर्देश