27 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी में गढ़वाल कमिश्नर की अहम बैठक

पौड़ी में गढ़वाल कमिश्नर की अहम बैठक

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय पौड़ी में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के बोर्ड की तीसरी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त गढ़वाल ने बताया कि 14 फरवरी 2020 को हुई बोर्ड की दूसरी बैठक में लिए गए निर्णयों पर गंभीरता से अनुपालन/अमल न किया जाना खेदजनक है। बैठक में बोर्ड के सदस्यों की उपस्थिति में कुल 15 एजेंडे पर विचार विमर्श किया गया। आयुक्त ने कहा कि एजेंडे में लोगों के आवासीय भवनों के नक्शे पास नहीं होना मुख्य रूप से शामिल है।

उन्होंने कहा कि ये समस्या लैंड यूज में भिन्नता के कारण आ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नक्शा पास होना इस बात पर निर्भर करता है कि लोग उस ज़मीन का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं जिस पर उनका मालिकाना हक़ है या जिस पर वे रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को आवासीय भवन के मानचित्र बनवाने में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए कालांतर में जो महायोजना बनेगी उसमें इस लैंड यूज को आवासीय में भेज दिया जाएगा।

See also  बीजेपी के मेयर उम्मीदवार दिल्ली से तय होंगे

शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों को लेकर आयुक्त गढ़वाल ने जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल को निर्देश दिए कि शासन स्तर पर लंबित जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के सभी प्रकरणों की एक पत्रावली तैयार कर आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

प्राधिकरण की सीमा के बाहरी क्षेत्र में किए जा रहे होम स्टे जैसे विकास/निर्माण कार्यों के मानचित्र की स्वीकृति से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु आयुक्त गढ़वाल ने संबंधित उपजिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग व अवर अभियंता जिला विकास प्राधिकरण की उपस्थिति में 15 दिन के भीतर बोर्ड की बैठक आहूत करने के निर्देश दिए।

इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉक्टर आशीष चौहान, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, एसडीएम चतर सिंह चौहान, सोहन सैनी नूपुर वर्मा, शालिनी मौर्य, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग पी० बृजवाल, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।