चंपावत में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन हो गया। अब तक दो महिलाओं के मलबे में दबने से मौत की सूचना है। एक 15 साल का किशोर गुमशुदा है। नेशनल हाईवे कई जगह भूस्खलन की वजह से बंद हो गया है। पंचेश्वर में ग्रामीण क्षेत्रों मे एक वाहन मोटरसाइकिल के बहने की सूचना है तथा झूला पुल भी खतरे में है। रौकुंवर और मटियानी में बादल फटने का अंदेशा जताया जा रहा है। अमोडी डिग्री कॉलेज में बाढ़ का पानी आ गया कॉलेज खाली कराया गया है।
क्षेत्र में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त है शनिवार दोपहर तकठीक होने की उम्ग्रीमीद है -गंगनौला-नसखोला सड़क में खड़ी बसंत बल्लभ जोशी की बोलेरो संख्या यूके 03 0786 भारी बारिश से आए मलबे की चपेट में आ गई। ठाड़ाढुंगा वार्ड में निवर्तमान सभासद मीना ढेक के भवन में देवदार का विशालकाय पेड़ गिर गया।
More Stories
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में उत्तराखंड के जवानों ने दिखाया दमखम
जबरन धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर सीएम ने की जनसहभागिता की वकालत
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया