उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप कल 23 सितंबर को रामनगर आएंगे और वहां पर प्रमुख आंदोलनकारी नेता प्रभात ध्यान की अध्यक्षता में होने वाली राज्य निर्माण आंदोलनकारी की बैठक में प्रतिभा करेंगे उल्लेखनीय है कि 10 फ़ीसदी आरक्षण को लेकर आंदोलनकारी में भारी रोष है। धीरेंद्र प्रताप ने इस बीच हाई कोर्ट द्वारा राज्य आंदोलनकारी के फैसले में डेढ़ महीने की रोक लगाई जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीशों से और 10 फीसदी आरक्षण के विरुद्ध आवाज उठाने वालों से अपील की है कि वो राज्य आंदोलनकारी की लंबी लड़ाई के बाद 10 फीसदी दिया आरक्षण को जो कानून पास किया गया है उसमें मदद करने के बजाय रोड़े ना डालें। उन्होंने कहा ये बिल्कुल देश के कानून सम्मत है और राज्य के विधि विभाग की पूरी कार्रवाई के बाद राज्य के विधानसभा द्वारा पूरा पास किए जाने के बाद इस कानून का दर्जा दिया गया है उन्होंने कहा राज्य आंदोलनकारी पहले ही काफी समय से अपने अपेक्षा और शोषण से दुखी हैं ऐसी स्थिति में उनके सपनों के साथ खिलवाड़ करना और शरारती तत्वों द्वारा इसमें बाधा पैदा करना माफी लायक नहीं है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदा के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए
महिला सुरक्षा पर धामी सरकार के दावों पर सवाल, कांग्रेस ने साधा निशाना
महिला सुरक्षा को लेकर धामी सरकार के दावों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, महिला आयोग से जारी आंकड़ों का दिया हवाला