जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें जनपद के खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कुल 181.18 लाख के 14 प्रस्ताव स्वीकृति किए गए।
बैठक में 181.18 लाख धनराशि के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रबंधन समिति की ओर से खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उच्च प्राथमिकता वाले 108.71 लाख के 7 तथा अन्य 72.47 लाख के 7 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले के सभी विभागों को खनन प्रभावित क्षेत्रोें में प्रस्तावित कार्यों को समिति के माध्यम से साइट सलेक्शन, तकनीकी परीक्षण और सर्वेक्षण के बाद आंगणन और फोटोग्राफ सहित प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पूर्व में स्वीकृत पूर्ण हो चुके कार्यों की यूसी समय से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, खनन अधिकारी नाजिया हसन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
रेखा आर्य पर गरिमा दसौनी का हमला आचार संहिता उल्लंघन को लेकर घेरा
भीमताल में रोडवेज की बस खाई में गिरने से चार लोगों की मौत
डॉ. गौरव गुप्ता का हल्द्वानी में भव्य स्वागत