21 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

शराब की ओवर रेटिंग के खिलाफ चमोली में छापेमारी

शराब की ओवर रेटिंग के खिलाफ चमोली में छापेमारी

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने चमोली जनपद में ओवर रेटिंग और शराब तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर सभी उपजिलाधिकारियों को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे।

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में कर्णप्रयाग एसडीएम ने कर्णप्रयाग, सिमली और गौचर में अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्णप्रयाग अंग्रेजी शराब की दुकान से एक बोतल मैकडोवेल व्हिस्की ली, जिस पर मूल्य 660 अंकित था लेकिन शेल्समैन द्वारा 700 रुपये लिए गए। यहां पर एक बोतल पर 40 रुपये की ओवर रेटिंग में एक बोतल शराब बेची जा रही थी। इसके अलावा इसी दुकान में सीसीटीवी तो लगे है लेकिन मॉनिटर उपलब्ध नहीं पाया गया। वहीं कैश मेमो तो उपलब्ध है, लेकिन रसीद नहीं दी गई है। शराब की दुकान पर रेट लिस्ट लगी थी, जिसमें शराब के रेट अंकित पाए गए। वहीं सिमली और गौचर में भी अंग्रेजी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इन दोनों दुकानों पर किसी प्रकार की गडबडी नही मिली। खरीददारों से पूछे जाने पर भी ओवर रेट का मामला नही मिला। एसडीएम एसके पाडेय ने निरीक्षण आख्या आगे की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भेज दी है।

See also  टिहरी में आयुष अस्पताल का मुद्दा गर्माया अब जनता ने लिया बड़ा फैसला